प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालेां को टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा भिवानी/मुकेश वत्स कोविड-19 से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बचाव हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑनलाईन प्रतियोगिता का परिणाम, आज सोमवार को घोषित किया गया है। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की वैबसाईट पर देख सकते हैं। हरियाणा शिक्षा बोर्ड राष्ट्र का ऐसा अग्रणी बोर्ड बन गया ह,ै जिसने ऑनलाईन प्रतियोगिता करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि इस ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में करवाया गया था। प्रथम चरण की प्रश्रोतरी परीक्षा का आयोजन 16 जून 2020 को करवाया गया था, जिसमें तीनों ग्रुपों में कक्षा छठी से आठवीं, नौवीं से दसवीं व ग्यारहवीं से बारहवीं तक 28,265 परीक्षार्थियों द्वारा भाग लिया गया था। प्रथम चरण की हुई परीक्षा में तीनों ग्रुपों में अंकों की वरिष्ठता के आधार पर 936 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि प्रथम चरण के चयनित प्रतिभागियों की द्वितीय चरण की निंबधात्मक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जून को करवाया गया था, जिसमें 748 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा छठी से आठवीं तक 230, कक्षा नौंवी से दसवीं तक 253 एवं ग्यारहवीं से बारहवीं तक 265 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि कक्षा छठी में प्रथम स्थान पर स्वास्तिक ठक्कर पुत्री मुकेश ठक्कर, द्वितीय पर विदित कुमार पुत्र नविन्द्र कुमार एवं तृतीय स्थान पर साकेत मलिक पुत्र मनोज, कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान पर परीक्षित सिवाच पुत्र प्रदीप कुमार, द्वितीय पर दिशा गुप्ता पुत्री कमल गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर नव्या शर्मा पुत्री सूरज शर्मा, कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पर डेलिषा काजल पुत्री अभिषेक काजल, द्वितीय पर सागर सोनी पुत्र पुनित सोनी एवं तृतीय स्थान पर अमूल्या गौड़ पुत्री देवेन्द्र दत्त, कक्षा नौवीं में प्रथम स्थान पर गुपिल चाहर पुत्र प्रदीप कुमार, द्वितीय पर पीयूष गोयल पुत्र योगेश गोयल एवं तृतीय स्थान पर जतिन कुमार पुत्र भूपेन्द्र सिंह, कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर अंकुर खत्री पुत्र नरजीत सिंह खत्री, द्वितीय पर अनन्या पुत्री अरूण कुमार अरोड़ा एवं तृतीय स्थान पर नीखिल पुत्र अनूप सिंह, कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पर ऋतिक पुत्र राजीव, द्वितीय पर अगस्त्य गौड़ पुत्र देवन्द्र दत्त एवं तृतीय स्थान पर अंजली पुत्री विजयपाल, व कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान पर साक्षी कुमारी पुत्री सत्यवान, द्वितीय पर मंदीप कुमार पुत्र सुमेर चन्द्र एवं तृतीय स्थान पर सुमित पुत्र अंतर सिंह रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट देकर सम्मानित किया जायेगा। Post navigation कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों को वापिस ले सरकार: सविता पीटीआई शिक्षको को शीघ्र बहाल करे सरकार, वरना होगा आन्दोलन: मलिक