पीटीआई शिक्षको को शीघ्र बहाल करे सरकार, वरना होगा आन्दोलन: मलिक

भिवानी/मुकेश वत्स  

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा खण्ड भिवानी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की कार्यकर्ता कन्वेंशन संघ कार्यालय पर हुई। कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता उपप्रधान अनिल नागर ने की व संचालन सचिव राकेश मलिक ने किया। इस कन्वेंशन में उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए राकेश मलिक ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि 1983 पीटीआई शिक्षकों की सेवाओं को अतिशीघ्र बहाल किया जाए। दिवंगत पीटीआई शिक्षकों के परिवारों की एक्सग्रेसिया राशि के रूप में मासिक सहायता को रोका गया है, उसे बहाल किया जाए। कर्मचारियों की छंटनी बंद की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा जब तक पक्का नहीं किया जाता तब तक डीसी रेट लागू किया जाए।

 सरकार द्वारा डीए व एलटीसी को बन्द कर दिया गया है उसको तुरन्त हरियाणा के कर्मचारियों को वापिस दिया जाए। कच्चे कर्मचारी जो जन स्वास्थ्य विभाग में लगे हुए हैं उनके ईएसआई कार्ड जारी किए जाएं। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में सर्व सरकारी कर्मचारी संघ आन्दोलन करने पर मजबूर होगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!