भिवानी/मुकेश वत्स भिवानी जिला के लिए रविवार राहत भरा रहा है। जिला में रविवार को एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया, जबकि 15 ठीक हुए हैं। अब तक जिले में कुल 716 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 615 ठीक हो चुके हंै। अब जिले में कोरोना के 96 एक्टिव केस हैं। खबर लिखे जाने तक रविवार को जिले से 100 सैम्पल लिए जा चुके हंै। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में रविवार को 15 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। अब तक जिले में कुल 716 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 615 ठीक हो चुके हंै। अब जिले में कोरोना के 96 एक्टिव केस हैं। खबर लिखे जाने तक रविवार को जिले से 100 सैम्पल लिए जा चुके हैं। वहीं सिविल सर्जन डाक्टर कादयान ने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डाक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुहं पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोयें। उन्होने यह भी कहा कि अनजान व्यक्ति की किसी भी चीज को ना छुए। Post navigation गंदगी भरे बरसाती पानी में से जाकर भक्तों ने किया शिव का जलाभिषेक फीेस को लेकर एक बार फिर निजी स्कूलों ने दिखाई मनमानी, अभिभावकों ने शिकायत सीएम विण्डो पर की