रमेश गोयत

चंडीगढ़, 18 जुलाई। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में यह बीमारी न फैले इसके लिए सामाजिक दूरी के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है और यह प्रतिरोधक क्षमता शरीर में खाने के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम करके बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थलों को नियमों के साथ खोल दिया है वहीं सरकारी स्टेडियम व प्राइवेट जिम को बंद रखकर जनता के साथ अन्याय कर रही है। सरकार को चाहिए कि सामाजिक दूरी के नियमों के साथ सरकारी स्टेडियम व प्राइवेट जिम को खोल देना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता वहां जाकर शारीरिक व्यायाम करके अपनी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा सके और इस भयंकर बीमारी का शिकार होने से बच सके।

इसी संदर्भ में जिम संचालकों का एक दल झज्जर फिटनेस एसोसिएशन के बैनर तले नफे सिंह राठी से मिला व उन्हें लगभग 14 जिम संचालकों द्वारा दस्तखत किया हुआ पत्र सौंपा और प्रदेश में जिम खोलने के लिए उनकी मदद की गुहार लगाई। जिम संचालकों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लडने के लिए व्यायाम प्रतिरोधिक क्षमता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है तथा नियमों के तहत सभी जिम खुलने से लोग यहां आकर व्यायाम कर सकेंगे। साथ ही भयंकर आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे इस व्यवसाय से जुड़े लोग दोबारा से उभर सकेंगे।

error: Content is protected !!