मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी रमेश गोयत पंचकूला, 18 जुलाई। रंजीत मर्डर मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए, तो वहीं कोरोना वायरस के चलते अन्य आरोपी सबदिल, अवतार, जसबीर की हाजरी वकील के माध्यम से लगाई गई। इस मामले में आरोपी इंदरसैन हाजरी माफी पर रहा था। रंजीत मर्डर मामले में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पेश हुए। लेकिन कोरोना वायरस के चलते सुनवाई में कोई खास कार्रवाई नहीं हुई और सीबीआई जज ने सुनवाई को टाल दिया। इस मामले की अगली सुनवाई अब 7 अगस्त को होगी। रंजीत मर्डर मामला फाइनल आर्ग्यूमेंट्स पर है और जल्द ही इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। क्या है पूरा मामला 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रंजीत सिंह की हत्या की गई थी। डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी। पुलिस जांच से असंतुष्ट रंजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। ये हैं आरोपी मामले में कुल 6 आरोपी हैं जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है, जिसकी उम्र करीब 87 साल है। जो कि हाजिरी माफी पर है। वही पांचवें आरोपी का नाम कृष्णा है जो कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठे आरोपी गुरमीत राम रहीम है जो कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है। Post navigation हरियाणा राजभवन में सीनियर अधिकारी की पत्नी सहित 21 में मिला कोरोना संक्रमण नियमो को ताक पर रख रहा मार्केटिंग बोर्ड