रमेश गोयतचंडीगढ़। कांग्रेस के राष्टÑीय महासचिव राहुल गांधी ने एक ब्यान में कहा है कि मोदी की कमजोर निति का चीन ने फायदा उठाया है। इस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के गृह एंव स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया और राहुल गांधी को राजनीति का बालक करार दिया। अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले अपने परिवार का इतिहास पढ़कर आएं और फिर भारत चीन मसले पर बात करें। विदेश व आर्थिक निति पर भी विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दोनों निति को बिलकुल ठीक रखा हुआ है। जहा गृह मंत्री मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया तो वहीं उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। अनिल विज ने हुड्डा के उस ब्यान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। विज ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। उन्होंने हुड्डा से ही सवाल किया कि भाजपा के राज में कोई एक केस बताये जिसमे पुलिस ने करवाई न की हो। कांग्रेस राज में लोगो को एफआरआई दर्ज करवाने के लिए डीजीपी कार्यालय में आत्मदाह तक करना पड़ता था। हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे सबका इलाजÞ कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रदेश मे प्लाजमा थेरेपी भी हमने शुरू कर दी हैं और रोहतक में कुछ मरीजों को प्लाजमा थेरेपी से ठीक भी किया जा चुका हैं और अब हम पंचकूला, फरीदाबाद, गुरूग्राम और रोहतक में प्लाजमा बैंक भी बनाने जा रहे हैं। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग ठीक हो चुके हैं और जिन्हे ठीक होकर 14 दिन से ’यादा का समय हो गया हैं वो लोग ’यादा से ’यादा संख्या में इन बैंको में प्लाजमा डोनेट करें ताकि मरीजों को ठीक करने में मदद मिल सके। साथ ही फिर से कर्फ्यू और लॉकडाउन के निर्णय लेने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि मामले में विचार किया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों से भी बात की जा रही है और साथ ही लोगों से भी इसके बारे में राय ली जा रही हैं जैसी जरूरत होगी वैसा कदम उठाया जाएगा। Post navigation इग्नू के छात्रों की मांग को सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने उठाया ‘दिव्यांगों को अनुसूचित जाति-जनजाति के समान आरक्षण’