हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने श्री नागेश्वर राव वीसी इग्नू को पत्र लिखकर मांग की है कि नूह जिला मुख्यालय पर इग्नू की परीक्षाओं का केंद्र बनाया जाए।

सीएलपी उप नेता आफताब अहमद को मेवात के छात्रों ने मिलकर पत्र देकर मांग की है कि उन्हें अपनी परीक्षा  देने पलवल, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली जाना पड़ता है और कोरोना के कारण अब दिक्कत भी है और वहां जाना मुश्किल भी।

नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि इग्नू के इन छात्रों की मांग जायज़ है, मैंने इनके लिए वीसी इग्नू को पत्र लिखा है, उम्मीद है कि जल्द समाधान हो जाएगा। आफताब अहमद ने कहा कि कोरोना के समय में छात्रों को सहूलियत दी जाए नाकी परेशान किया जाए। 

नूह शिक्षा का हब होगा, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, महिला कॉलेज, मानू, जेबीटी जैसे कई संस्थान कांग्रेस की देन हैं, केंद्रीय विद्यालय सालाहेडी को बीजेपी ने लटकाने का काम किया लेकिन हम उसे भी बनवाने का काम करेंगे।

error: Content is protected !!