मिसेज हरियाणा इंटरनेशनल प्रिया असीजा ने लगाए जन्मदिन पर पौधे

भिवानी/मुकेश वत्स

 हर खुशी के पल को पौधों के साथ हमेशा के लिए यादगार बनाए रखना चाहिए। हरियाली के रूप में पुलकित होने वाले ये पैाधे उस सुखद पहलु का भी हमें अहसास कराते रहेंगे। जिससे पर्यावरण भी मजबूत होगा। यह बात अभिनय और एंकरिंग में बेहतरीन मुकाम पाने वाली प्रिया असीजा ने अपने जन्मदिन पर बाल सेवा आश्रम में पौध रोपण करते हुए कही।

मिसेज हरियाणा इंटरनेशनल-2018 का खिताब अपने नाम कर चुकी प्रिया असीजा ने अपने जन्मदिन पर बाल सेवा आश्रम में 17 फलदार और फूलदार एवं औषद्यीय पौधे लगाए। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि अगर हर युवा पौधे लगाकर उनका पालन पौषण करने का संकल्प ले तो वह दिन दुर नहीं पूरी पृथ्वी हरी-भरी हो सकती है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!