भिवानी में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 11 नए कोरोना पाजिटिव आए, 6 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक

भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। परन्तु शहर के लोग फिर भी कोरोना से बचने के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। आज शनिवार को 11 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है, जो कि एक ही परिवार से है। जिनमें से 4 सैक्टर से 13 भिवानी से तथा 7 बावडी गेट भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 716 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 596 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 115 एक्टिव केस है। शनिवार को जिले से 350 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में शनिवार को 6 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में शनिवार को 11 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है जो कि एक ही परिवार से है। जिसमें से 4 सैक्टर 13 भिवानी से 70 वर्षीय पुरूष व उनकी पत्नि 68 वर्षीय महिला व 28 वर्षीय व्यक्ति, 13 वर्षीय लडक़ी है तथा 7 बावड़ी गेट से जो कि 20 वर्षीय लडक़ी, 7 वर्षीय लडक़ी, 5 वर्षीय लडक़ी, 4 वर्षीय लडक़ी, 7 माह की लडक़ी, 26 वर्षीय महिला तथा 28 वर्षीय व्यक्ति है ये सभी एक ही परिवार के है जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!