प्रदेश में विदेश भेजने वालो के सभी अवैध कार्यालय बन्द रमेश गोयतचंडीगढ़, 17 जुलाई- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश की धरती से कबूतरबाजी का सफाया करते हुए विशेष अनुंसधान टीम (एसआईटी) को अब तक विदेशों से निर्वासित किये गए लोगों से जुड़े 309 अभियोग मिले हंै। इनमें से पुलिस द्वारा 138 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से करीब 56 लाख रूपये की बरामदगी की जा चुकी है। टीम प्रमुख एवं करनाल पुलिस मंडल महानिरीक्षक भारती अरोड़ा ने बताया कि राज्य में अब विदेश भेजने वालो के सभी अवैध कार्यालय लगभग बन्द हो चुके हैं। अरोड़ा ने बताया कि विशेष अनुंसधान टीम द्वारा वर्ष 2018-2019 में दर्ज अभियोगों में सें अब तक कुल 109 अभियोग व वर्ष 2020 में दर्ज अभियोगों में से कुल 74 ऐसे अभियोग पाए गये है, जिसमे पैसे का लेन देन की बात सामने आई है। ऐसे मामलों की गहन पड़ताल की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं तथा अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को जब भी विदेश भेजें तो केवल वैध ऐजन्टों के माध्यम से ही भेजें। वैध ऐजेन्टों की सूचि देखने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट और हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हेै। Post navigation लोग अपने घरों के नजदीक ही करवा सकेगें सीएम-विंडोज पर शिकायतों का पंजीकरण हरियाणा सरकार की चल रही बैठक लग सकता है पांच जिलों में कफ्र्यू