भिवानी/शशी कौशिक अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन की सिटी यूनिट द्वारा एक्सईन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आज शुक्रवार को पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी, विधायक, मंत्री, सांसद व अन्य राजनेता ने उनके धरने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। अगर इस धरने के दौरान बिजली बाधित होती है या किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी एक्सईन व जिला प्रशासन की होगी। यह बात धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए मुख्यसंगठनकत्र्ता रामपाल कटारिया ने एसई को ज्ञापन सौपंते हुए कही। सिटी युनिट प्रधान सुरेंद्र सरोहा ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित कर्मचारियों के साथ पक्षपात, भेदभाव एवं जानबूझकर पद व शक्तियों का दुरूपयोग करके कर्मचारियों के काम न करना उत्पीडऩ एवं प्रताडि़त करना रहा। निगम में स्थायी रूप से कार्यरत एसए महिला कर्मचारियों को छुट्टी तक नहीं दी जा रही, इनको छुट्टी देने से साफ मना कर दिया गया जोकि इंसानियत एवं निगम ही हिदायतों को मारने के बराबर है। Post navigation बिजली से सम्बंधित समस्याओं को लेकर एसई से मिले एसोसिएशन के प्रतिनिधि सीटू व जनसंगठनों ने किया रेलवे निजिकरण का विरोध, रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर भेजा ज्ञापन