सरकार हठधर्मिता छोडकऱ करे शारीरिक शिक्षकों की मांग को पूरा: कुंडू भिवानी/मुकेश वत्स लघु सचिवालय के बाहर लगातार चल रहे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने को युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू व किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी ने समर्थन किया। उन्होंने शिक्षकों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोडकऱ उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। अगर भाजपा सरकार विधानसभा में नौकरी बहाली के लिए विधेयक लेकर आती है तो विपक्ष उनका समर्थन करता है। नहीं तो कांग्रेस पार्टी अपने सभी विधायकों का समर्थन पत्र देकर पूरजोर मांग करेगी। गुरनाम सिंह चढुनी ने कहा कि सरकार आए दिन नए नए कानून बनाकर किसान व कर्मचारी वर्ग को परेशान करने में लगी हुई है। सत्ता में आने से अब तक सरकार ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया है जिससे किसी का भला हो सके। आज सभी वर्गों के लोग अपना हक पाने के लिए सडक़ों पर है। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि गठबंधन की सरकार पीटीआई से बदले की भावना से कार्य कर रही है। उनका लगातार शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को अब बाहर का रास्ता दिखाकर सरकार ने अपनी ओच्छी मानसिकता का परिचय दिया है जो कि निंदा के योगय है। आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आज हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा 18 जुलाई को जींद में में खाप पंचायत सम्मेलन के लिए भिवानी खाप पंचायतों को निमंत्रण पत्र भी तालमेल कमेटी द्वारा दिये गए। जींद में होने वाले सम्मेलन से पीटीआई को नई उर्जा मिलेगी। Post navigation टिड्डियों से हुई बर्बाद फसलें, शीघ्र कराए विशेष गिरदावरी: रामकिशन फौजी भिवानी को जाम मुक्त करने के लिए डिप्टी सीएम ने की केंद्र से मांग