भिवानी जिले में आए 8 नये कोरोना पॉजिटिव, 2 पोजिटिव दूसरे जिले के होने की वजह से किए ट्रांसफर

जिले में 147 एक्टिव केस, 17 पोजिटिव केस हुए ठीक

भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी जिले में आज बुद्धवार को 8 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है, जिसमें से 1 आरपीएफ थाना रेलवे स्टेशन भिवानी से, 1 गांव ललहाना से, 1 सेवा नगर भिवानी से, 1 गांव लोहानी से, 1 रूद्रा कालोनी से, 1 बीटीएम चौक से, 1 मनान पाना भिवानी से तथा 1 सिवानी से है। अब तक जिले में कुल 685 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 534 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 147 एक्टिव केस है।

बुद्धवार को जिले से 350 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में बुद्धवार को 17 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में बुद्धवार को 8 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है जिसमें से 1 आरपीएफ थाना रेलवे स्टेशन भिवानी से 50 वर्षीय व्यक्ति जो कि रेलवे पुलिस में कार्य करता है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 गांव ललहाना से 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि रिवाड़ी में निजी कम्पनी में ऑफिसर के पद पर हैं। यह 12 जुलाई को रिवाड़ी से भिवानी आया था। 1 सेवा नगर भिवानी से 43 वर्षीय व्यक्ति जो कि हांसी गेट पर इलक्ट्रोनिक्स की दुकान में कार्य करता है। इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 1 गांव लोहानी से 45 वर्षीय व्यक्ति जो कि दिल्ली में ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्य करता है। यह 30 मार्च को दिल्ली से भिवानी आया था। इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 1 रूद्रा कालोनी से 31 वर्षीय व्यक्ति जो कि हैदराबाद में निजी कम्पनी में कार्य करता है और यह हैदराबाद से 13 जुलाई को भिवानी आया था। 1 बीटीएम चौक से 14 वर्षीय लडक़ा जो कि विधार्थी है यह 10 जुलाई को बिहार से भिवानी आया था। यह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। 1 मनान पाना भिवानी से 35 वर्षीय व्यक्ति जो कि सिचांई विभाग में जेई के पद पर कार्यरत है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है तथा 1 सिवानी से 8 वर्षीय लडक़ा है जो कि विधार्थी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव अपने पिता के सम्पर्क में आया है। बुद्धवार को आए 8 केस में से 2 कोरोना पोजिटिव दूसरे जिले के होने की वजह से ट्रांसफर कर दिए गए इन 2 में से 1 रिवाड़ी से तथा 1 बिहार राज्य से है

You May Have Missed

error: Content is protected !!