केवल अखवारों में ही अखिल भारतीय आयुर्वेद एवं योग संस्थान की योजना500 करोड़ की लागत से बनना था संस्थान एवं 250 बेड का अस्पताल रमेश गोयत सुभाष पपनेजा महासचिव सैक्टर 16 वैल्फेयर एसोसिएशन पंचकूला, 13 जुलाई। जिला पंचकूला में पिछलें पाच साल से 500 करोड़ की लागत से बननें वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद एवं योग संस्थान की योजना को केवल अखबारों में ही पढनें को मिल रही है। जिसमे 250-300 बेड का अस्पताल भी बनने की योजना थी। सुभाष पपनेजा महासचिव सैक्टर 16 वैल्फेयर एसोसिएशन ने बताया कि सरकार की पिछले पांच साल की घोषणा के बाद भी पंचकूला को आज तक भी आयुर्वेद एवं योग संस्थान नही मिल पाया है। केवल समाचार पत्रों में ही पढने को मिल पा रहा है। पपनेजा ने बताया कि वर्ष 2015 में हरियाणा में आयुष मंत्रालय एवं आयुष विभाग कि स्थापना के तुरंत बाद सम्भवत: पंचकूला में सरकारी उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थानों की कमी को महसूस करते हुए समाचार छपने लगे कि पंचकूला में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का कोई बड़ा संस्थान स्थापित किया जायेगा। दिसम्बर 2016 में पड़ने को मिला कि 500 करोड़ कि लागत से अखिल भारतीय आयुर्वेद एवं योग संस्थान स्थापित किया जायेगा जिसमे 250-300 बेड का अस्पताल भी होगा। मार्च 2017 को पता लगा कि इसके लिए श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने अपनी 20 एकड़ भूमि (बिना कोई लागत लिए) का कब्जा आयुष विभाग को दे दिया है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय से 280 करोड़ की राशि भी मिल गयी। जुलाई 2017 में बोर्ड के सीइओ के हवाले छपा कि टेंडर काल किए व टेक्निकल बिड क्लीयर हो गयी है। सितम्बर 2018 में कहा कि नवम्बर 18 में काम शुरू हो जायेगा। हरियाणा आयुष विभाग कि ओर से कभी कुछ नही प्रकाशित नही हुआ। केवल पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता-स्पीकर एवं बोर्ड के वर्तमान सीइओ एमएस यादव ही इस संस्थान कि पूरी व नवीनतम जानकारी रखते है। 12 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री के कर कमलों से रिमोट के माध्यम से कुरूक्षेत्र से इसका शिलान्यास होने से सभी को उम्मीद हुई कि अब तो निर्माण कार्य शुरू हुआ की हुआ परन्तु दु:ख है कि आज तक एक इंट भी नही लगी जबकि हम समय समय पर पत्रों एवं ट्विट के माध्यम से निवेदन करते रहे है। 04 जुलाई 2020 को भी ईमेल के माध्यम से केंद्रीय आयुष मंत्री व सचिव केंद्रीय आयुष मंत्रालय सहित राज्य सरकार के सभी सम्बन्धित कार्यालयों व मुख्यमंत्री एवं स्पीकर को इस संस्थान का निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू करवाने की मांग की है। Post navigation डंपिंग ग्राउंग की जगह नजर आएगा खूबसूरत पार्क पौधों में आवश्यक पोषक तत्वों की सही पूर्ति करें- कुलपति