भिवानी जिले में सोमवार को 17 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, 24 नये कोरोना पॉजिटिव

भिवानी/मुकेश वत्स  

भिवानी जिले में आज सोमवार को 24 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए, वहीं 1 कोरोना पॉजिटिव की दूसरी रिर्पोट पॉजिटीव प्राप्त हुई है। जिसमें से 1 जगत कॉलोनी से, 1 गॉंव बढाला, से 2 नया बाजार से, 1 गांव धारेडु से, 4 कैरू से, 1 सेक्टर-13 से, 5 लोहड बाजार से, 6 सिवानी से, 1 गांव गैंडावास से तथा 2 लोहारू से है। अब तक जिले में कुल 667 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 486 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 177 एक्टिव केस है। आज सोमवार को जिले से 300 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में सोमवार को 17 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में सोमवार को 25 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, जिसमें से 1 जगत कॉलोनी से 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि मुथुत फाइनेंस बैंक घंटा घर मे नौकरी करता है। यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 गॉंव बढाला से 20 वर्षीय युवक जो कि मारूति कंपनी गुरूग्राम मे नौकरी करता है और यह 10 जुलाई को गुरूग्राम से भिवानी आया था। 2 नया बाजार से 34 वर्षीय व्यक्ति यह पुराना बस स्टैंड के पास समॉल फाइनेंस बैंक मे नौकरी करता है यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है तथा 59 वर्षीय महिला यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आयी है। 1 गांव धारेडु से 21 वर्षीय युवक यह रेवाडी के धारूहेडा मे निजि ंकपनी मे नौकरी करता है और यह 9 जुलाई को धारूहेडा से अपने घर आया था। 4 कैरू से 16 वर्षीय लडका, 15 वर्षीय लडकी, 35 वर्षीय महिला तथा 13 वर्षीय लडका ये सभी 1 जुलाई को देवराला मे शादी समारोह मे गये थे ये पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आये है। 1 सेक्टर-13 से 43 वर्षीय महिला यह स्वास्थ्य विभाग मे एएनएम के पद पर गांव कायला मे नौकरी करती है यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आयी है। 5 लोहड बाजार से 40 वर्षीय महिला 14 वर्षीय लडका 16 वर्षीय लडका 70 वर्षीय महिला तथा 56 वर्षीय महिला से सभी पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आये है। 6 सिवानी से 35 वर्षीय व्यक्ति जो कि कुबेर ग्वारगम फैक्टरी का मालिक है तथा यह हिसार के निजि अस्पताल मे भर्ती है और पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 40 वर्षीय व्यक्ति 36 वर्षीय व्यक्ति ये दोनो कुबेर ग्वारगम फैक्टरी मे पार्टनर है और पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आये है। 19 वर्षीय लडका तथा 1 गांव गैंडावास से 33 वर्षीय व्यक्ति ये दोनो कुबेर ग्वारगम फैक्टरी मे नौकरी करते है और पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आये है। वही सिवानी से 53 वर्षीय व्यक्ति तथा 47 वर्षीय महिला इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है। 2 लोहारू से 22 वर्षीय लडका तथा 42 वर्षीय महिला ये दोनो पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आये है। 1 गांव नालोई से 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि पहले से पॉजिटीव था तथा इसके दुसरे सैंपल की रिर्पोट पॉजिटीव आयी है।

Previous post

अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन ने बिजली निगम के एक्सईन सिटी के कार्यालय पर दिया धरना

Next post

निर्माण मजदूरों ने इकाई स्तर पर किया विरोध प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भेजे सरकार को ज्ञापन

You May Have Missed

error: Content is protected !!