–पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र ओर पंजाब के बाद दिल्ली सरकार ने भी कहा कि बढते कोरोना वायरस के मामले की वजह से वह टर्म -एंड परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है अशोक कुमार कौशिक नारनौल। आज राजकीय महाविद्यालय नारनौल के छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम कौशिक ने हरियाणा सरकार से अनुरोध किया वह दिल्ली सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी फाइनल ईयर के विधार्थियो को राहत प्रदान करे |शुभम कौशिक ने कहा है कि शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनिष सिसोदिया ने युजीसी के उस फसलें को बदला एवं दिल्ली प्रदेश के अधीन आने वाले महाविद्यालय मे फाइनल ईयर विधार्थियो को राहत प्रदान की,उन्होंने कहा की आज देश- प्रदेश में इस महामारी का प्रकोप बढता जा रहा है| शुभम कौशिक ने कहा कि हाल ही में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र ओर पंजाब के बाद दिल्ली सरकार ने भी कहा कि बढते कोरोना वायरस के मामले की वजह से टर्म -एंड परीक्षा आयोजित नहीं करने का फसला लिया एवं बिना परीक्षाओं के छात्रों को प्रोमोट करने का निर्णय लिया गया है, ऐसे में हरियाणा सरकार भी इसके तर्ज पर ही यूजी, पीजी व अन्य कोर्सो के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रोमोट करने के आदेश जारी किया जाना चाहिए| छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम कौशिक ने कहा कि कोविड-19 के चलते मार्च से लेकर अब तक लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके कारण छात्रों की कक्षाएं नहीं लग पाई है और अगर डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से लगी भी है तो महज औपचारिकता के लिए लगी है जिसमे व्हाट्सएप्प के माध्यम से कुछ पाठ्यक्रम मेटियरल भेजा गया है और देहात में रहने वाले छात्रों के पास वो भी नही पहुंचा। अगर सरकार इस दौरान ऑनलाइन परीक्षा भी लेती है तो हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत नहीं है कि सभी छात्र ऑनलाईन परीक्षा दे सकें इसलिए सरकार छात्रों को राहत देते हुए, बिना परीक्षा लिए प्रमोशन डिग्री देने का काम किया जाना चाहिए। Post navigation जागरूक साइकिल यात्रा के मण्डी अटेली आगमन पर बीपीएचओ ने किया स्वागत अब नारनौल से दादरी चार मार्गीय सड़क बनाने का काम राज्य सरकार करेगी