अशोक कुमार कौशिक 

नारनौल । आज विश्व जनसंख्या दिवस पर नव युग तरूण मंडल के सदस्यों के द्वारा ओनलाइन माध्यम से विचार गोष्ठी का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एवं राजकीय महाविद्यालय नारनौल के छात्र संघ अध्यक्ष शुभम कौशिक ने की| इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के संरक्षक मास्टर हरिकिशन गौड़ ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण हमारे देश की सख़्त ज़रूरत है

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सभी युवा साथियों से मेरा आग्रह है की सरकार के उपायों और नीतियों से आगे बढ़कर, सामाजिक बंधनों से ऊपर उठकर, सामूहिक चेतना और प्रयासों के ज़रिए राष्ट्रहित में जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण में अपना योगदान सुनिश्चित करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ गुणवत्तापूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें ।वही संस्था के अध्यक्ष शुभम कौशिक ने कहा कि चीन के बाद भारत 1.2 अरब जनसंख्या के साथ विश्व में दूसरे नंबर पर है। विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि अगर भारत की जनसंख्या इसी दर से बढ़ती रही तो 2030 तक यह विश्व में प्रथम स्थान पर आ जायेगा।

आज हमारे देश की सबसे महत्वपूर्ण समस्या बढती हुई जनसंख्या है इसकी जागरूकता मानव समाज की नई पीढ़ियों को बेहतर जीवन देने का संदेश देती है। बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, वातावरण सहित अन्य आवश्यक सुविधाएँ भविष्य में देने के लिए छोटे परिवार की महती आवश्यकता निरन्तर बढ़ती जा रही है। प्राकृतिक संसाधनों का समुचित दोहन कर मानव समाज को सर्वश्रेष्ठ बनाए रखने और हर इंसान के भीतर इन्सानियत को बरकरार रखने के लिए यह बहुत ज़रूरी हो गया है कि ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ की महत्ता को समझा जाए एवं सरकार के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर ठोस कानून बनाया जाए|

error: Content is protected !!