छात्र संघ ने पीटीआई को दिया अपना समर्थन अशोक कुमार कौशिक नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ के सभी बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने पीटीआई संघर्ष समिति के खंड प्रधान महेंद्र सिंह डीपी के नेतृत्व में चितवन वाटिका में 27 वें दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखी। धरना स्थल पर आज बबीता देवी, शर्मिला देवी, कर्मवीर एवं प्रकाश वीर पीटीआई 27 वें दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे । भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को रेशम देवी, बृजेश कुमारी , महेंद्र सिंह डीपी एवं सुबे सिंह पीटीआई ने माला पहनाकर भूख हड़ताल के लिए मंच पर बिठाया। मंच का संचालन श्री दिनेश यादव जिला सचिव हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने किय। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ, शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन एवं तमाम शिक्षा संगठनों के अलावा डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन हरियाणा जिला महेंद्रगढ़,हमसा, हरियाणा रोडवेज यूनियन, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के वर्कर्स यूनियन की सभी ईकाइया, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, नगरपालिका यूनियन ,किसान यूनियन एवम् सैकड़ों ग्राम पंचायतों ने समर्थन और सहयोग किया है । इसी कड़ी में टाइगर क्लब, छात्र संघ संबंधित एबीवीपी नारनौल ने भी इस आंदोलन में सहयोग एवं समर्थन करने आश्वासन दिया है। प्रदेश स्तर पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं खापों ने हमारे इस संघर्ष में हर प्रकार के सहयोग एवं समर्थन करने का वादा किया है। जिसके लिए पीटीआई संघर्ष समिति सभी राजनीतिक, गैर राजनीतिक ,खाप पंचायतों , ग्राम पंचायतो छात्र संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों का हृदय की गहराइयों से हार्दिक आभार प्रकट करती है और धन्यवाद करती है। धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ब्लॉक प्रधान हवासिंह ने बताया कि हमारे साथियो के साथ जो अन्याय भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, हम उसकी घोर निंदा करते हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस निर्णायक लड़ाई में आपको विजय दिलाने के लिए मेरे शरीर में जब तक एक भी बूंद खून की रहेगी आप लोगों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। पूरे दावे के साथ कहता हूं कि इस संघर्ष में हम अवश्य कामयाब होंगे और रोजगार बहाल करवा कर ही दम लेंगे। मोहित वर्मा सह सचिव छात्र संघ एवं हिमांशु नगर मंत्री एबीवीपी ने संयुक्त रूप से धरने को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई अब केवल मात्र पीटीआई साथियों की नहीं है , यह लड़ाई पूरे समाज , कर्मचारी संगठनों ,छात्र संगठनों एवं अन्य राजनीतिक दलों की सांझी लड़ाई है जो इस संघर्ष में पीटीआई साथियों का साथ दे रहे हैं उनकी यह लड़ाई है और संघर्ष जब तक चलता रहेगा तब तक की हरियाणा की भाजपा की गूंगी बहरी सरकार इन पीटीआई साथियों को दोबारा वापस नौकरी पर न ले ले। आज के धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को मोहित वर्मा सह सचिव छात्र संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन हरियाणा के जिला उपप्रधान महिपाल सिंह , सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लाक प्रधान हवासिंह, लिपिकिय संगठन के सतपाल यादव, सर्व कर्मचारी संघ मैकेनिकल के जिला प्रधान ओमवीर सिंह, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला प्रधान धर्म सिंह, जिला शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुभाष सोनी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के खंड प्रधान हवा सिंह, सुबे सिंह पीटीआई ने भी संबोधित किया इन सभी कर्मचारी नेताओं के अलावा जिला महेंद्रगढ़ के सभी पीटीआई एवं डीपीई साथी मौजूद रहे। Post navigation जिला में छठी बार टिडी दल का हमला 14 जुलाई को सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे 13 हजार 800 करोड़ की सड़क योजनाओं का शिलान्यास:यादव