–    सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम पूरी तरह से गंभीर
–    वीडियोग्राफी करवाकर अतिक्रमण करवाने वाले दुकानदारों पर की जाएगी कार्रवाई

गुरूग्राम, 11 जुलाई। शहर के सबसे प्राचीनतम सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम पूरी तरह से गंभीर है तथा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर लगातार कार्रवाई की जाती रही है।  

  नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक बार फिर बाजार के दुकानदारों को आगाह किया गया है कि वे अपनी दुकानों के बाहर रेहड़ी-पटरी आदि लगवाकर या दुकान का सामान बाहर सजाकर अतिक्रमण ना करें। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अगले दो दिन में सदर बाजार की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा दुकानों के बाहर अतिक्रमण करवाने या करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पूर्व नियम एवं शर्तों की पालना के तहत कार्रवाई होगी तथा अतिक्रमण करने और करवाने वालों की दुकानों को सील कर दिया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा दुकानदारों से कहा गया है कि वे स्वयं अतिक्रमण मुक्त बाजार बनाने में सहयोग दें।   

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. गौरव अंतिल के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देशों की पालना में सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जाती रही है। इसके तहत दुकानों को सील भी किया गया था। अब नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक बार फिर वीडियोग्राफी के माध्यम से ऐसी दुकानों की पहचान की जाएगी, जिनके सामने सामान रखकर या रेहड़ी-पटरी लगवाकर अतिक्रमण करवाया जाता है। इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!