11 जुलाई 2020.  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने विगत दो सप्ताह में ही टिड्डी दल का रेवाड़ी महेंद्रगढ़ जिले में किए तीन बार के हमले पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा टिड्डी दल हमले का खतरा आगे भी रहेगा1 जिससे खरीफ फसल को नुकसान की आशंका बनी हुई है1               

 विद्रोही ने कहा कि यह कटु सत्य है कि टिड्डी दल का हमला एक प्राकृतिक आपदा है और हवा का रुख तय करता है कि यह कहां और किस दिशा में हमला करेगा1 जिसका पूर्वानुमान हमले के समय ही लगता है1 ऐसी कठिन परिस्थितियों में प्रशासन को टिड्डी दल बचाव की तैयारी और पुख्ता तरीके से करने की जरूरत है1 रेवाड़ी जिले में टिड्डी दल के तीन व महेंद्रगढ़ जिले में हुए चार टिड्डी दल हमलों से एक बात तो बड़ी साफ है प्रशासन टिड्डी दल बचाव के जितने दावे कर रहा है उतना प्रशासन सतर्क नहीं है1                

 विद्रोही ने कहा शुक्रवार देर शाम को रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में राजस्थान की तरफ से टिड्डी दल हमला हुआ1 जिसके चलते राजस्थान सीमा से लगते दुल्हेड़ां, झाबुआ आदि गांवों में रात्रि आठ बजे के आसपास टिड्डी दल ने अपना डेरा डाला1          

 विद्रोही ने कहा जिला रेवाड़ी कांग्रेस द्वारा 29 जून को जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन भेजकर टिड्डी दल हमले से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को देने की मांग की गई1 किसानों को टिड्डी दल हमले से हुए फसल नुकसान मुआवजा मिले इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हर तरह की प्राकृतिक आपदा व टिड्डी दल हमलों से हुए फसल नुकसान का मुआवजा देने का प्रावधान करने की मांग की गई थी1

विद्रोही ने कहा कांग्रेस के लिए ज्ञापन के जबाव में उन्हें जिला प्रशासन का 9 जुलाई 2020 का लिखित पत्र मिला1 जिसमें जिला राजस्व अधिकारी ने सूचना दी कि 26 जून को रेवाड़ी जिले में केवल बेरलीकला व परखोत्मपुर गांव में  टिड्डी दल हमले से फसल नुकसान हुआ है1 इस फसल नुकसान का जायजा लेकर 7 जुलाई को जिला प्रशासन ने हरियाणा सरकार को रिपोर्ट भेज दी है1 इस पत्र से पता नहीं चलता कि टिड्डी दल के हमले से हुए फसल नुकसान का मुआवजा किसान को मिलेगा या नहीं?             

विद्रोही ने कहा टिड्डी दल हमले का खतरा वर्तमान खरीफ फसल व आने वाली रबी फसल पर भी बरकरार रहने की संभावना है1 ऐसी स्थिति में किसान फसल को टिड्डी दल हमलों से होने वाले नुकसान का मुआवजा मिले इसके लिए प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना में टीडी दल से हुए नुकसान का मुआवजा देने का प्रावधान हो1               

वही विद्रोही ने कहा कि टिड्डी दल हमलों के बचाव के प्रति हरियाणा सरकार कितनी गंभीर है यह इसी से पता चलता है कि के बचाव के लिए हरियाणा भूमि सुधार व विकास निगम द्वारा जो कीटनाशक दवाई सप्लाई की गई है वह दवाई की बजाय केवल पानी है1 सोनीपत में टिड्डी दल कीटनाशक बचाऊ दवा का लैब टेस्ट करवाने बाद पाया कीटनाशक बचाव के नाम पर पानी का स्प्रे करके किसानों को ठगा गया1  इस संदर्भ में खरखौदा पुलिस थाने में किसानों की तरफ से एक एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है1 जब सरकार ही किसानों की फसलों को टिड्डी दल के बचाव के नाम पर कीटनाशक छिडक़ने की बजाय खाली पानी का स्प्रे करवाकर लोगों को ठग रही है तो सहज अनुमान लगा ले सरकार की नीयत किसानों की फसलों को टिड्डी दल के हमले से बचाने व हमले से हुए नुकसान का फसल मुआवजा देने की कितनी और कैसी है1 

error: Content is protected !!