9 जुलाई 2020 .  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने बेरोजगारी में हरियाणा को देशभर में नंबर-वन प्रदेश बनाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व भाजपाई-संघीयो को बधाई देते हुए कहा यह उनकी 6 साल की अथक मेहनत का ही सुपरिणाम है1 तभी तो विकास में कभी देश का नंबर-वन राज्य होने का गौरव पाने वाला हरियाणा आज बेरोजगारी में देश का सिरमौर प्रदेश बन गया1 

विद्रोही ने कहा कभी पूरे देश के बेरोजगारों को रोजगार देने वाला हरियाणा सीएमआईई के ताजा आंकड़ों के अनुसार जून-2020 में प्रदेश में 33.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ देश का सिरमौर राज्य बन गया1 जबकि त्रिपुरा दूसरे नंबर पर 21.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ खड़ा है1 वही देश में सबसे अधिक अविकसित राज्य माने जाने वाले बिहार में बेरोजगारी दर 19.5 प्रतिशत व झारखंड में 21 प्रतिशत है 1              

विद्रोहीने कहा यह संघीयो के 6 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार व मनुवादी, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण राजनीति की नीतियों का ही दुष्परिणाम है कि जो हरियाणा कांग्रेस राज में विकास, व्यक्तिगत आय, कृषि-औद्योगिक उत्पादन में देश का सिरमौर राज्य होता था आज वह आर्थिक रूप से इतना बदहाल हो गया कि प्रदेश में 33.6 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ देश में बेरोजगारी का सिरमौर राज्य बन गया1 बेरोजगारी मामले में हरियाणा का बिहार, झारखंड, त्रिपुरा जैसे अविकसित प्रदेशो से भी आगे रहना पूरे प्रदेश के लिए शर्मनाक स्थिति है1 बेरोजगारी के इन आंकड़ों ने भाजपा-जजपा राज के कुशासन, भ्रष्टाचार को भी बेनकाब कर दिया1

विद्रोही ने कहा जब हरियाणा सरकार लगे लगाए सरकारी, अद्र्ध सरकारी, अनुबंध कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर बेरोजगार करने पर तुली हो वहा ऐसी स्थिति का प्रदेश में आना संभाविक था1 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने व प्रदेश में नए रोजगार सृजित करने में नाकाम भाजपा-जजपा सरकार अपनी असफलता पर पर्दा डालने के लिए स्थानीय युवाओं को निजी उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का लॉलीपॉप देकर गुमराह कर रही है1 सवाल उठता है जब उद्योगों में ने रोजगार है ही नहीं तो रोजगार मिलेंगे कहां? फिर स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का झुनझुना बजाने का क्या औचित्य?          

  विद्रोही ने प्रदेश भर के मेहनतकश, कमरे किसान-मजदूरों, युवाओं, छात्रों को चेतावनी दी यदि उन्होंने सत्तालोलुप  भ्रष्ट्र, मनुवादी, फासिस्ट, अवसरवादी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को चलता करने के लिए सडक़ों पर जनआंदोलन नहीं किया तो भविष्य में इससे अधिक भयावह आर्थिक-सामाजिक स्थिति में जाने को तैयार रहें1

error: Content is protected !!