भिवानी/शशी कौशिक शहर के हलवासिया विद्या विहार सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कुछ शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने तीन माह का वेतन दिलवाने की मांग को लेकर उपायुक्त अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है। स्कूल के कर्मचारियों रणधीर, जितेंद्र, कृष्ण कुमार, नवीन, संजय, संजय कुमार, पिंकी, आनन्दी, महेश चंद्र आदि ने आरोप लगाया कि स्कूल के हाईकोर्ट से नियुक्त प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने 16 मार्च से कोविड-19 के कारण छुट्टियां घोषित की थी और लॉकडाउन के कारण स्कूल आगे नहीं खुल रहे हैं। उनको अभी तक अप्रैल, मई व जून महीने का वेतन नहीं मिला है। जब भी वे स्कूल में जाते हंै तो उन्हें गेट से अंदर नहीं जाने दिया जाता। गेट पर नियुक्त व्यक्ति कहता है कि शिव शंकर कसेरा ने अंदर आने से मना कर रखा है। जब उन्होंने प्रशासक रहेजा से मिले तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग जबरदस्ती स्कूल के अंदर घुसे हैं, जिसकी शिकायत प्रशासन को की हुई है और उनके स्कूल में वापिस जाने पर ही हमारी समस्या का समाधान हो सकता है। कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिजन भूखा मरने की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने उपायुक्त से उनका तीन माह का बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है। Post navigation भिवानी जिले में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक और 17 आए नए केस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोहड़ बाजार में बनाया कनटेंमेंट जोन