कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोहड़ बाजार में बनाया कनटेंमेंट जोन

भिवानी/शशी कौशिक

 कोविड-19 महामारी संक्रमण के एकाएक अधिक केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लोहड़ बाजार क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिलाधीश ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।

स्वास्थ्य एवं नगर परिषद अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार यहां पर मुकेश पुत्र श्रीपाल राजपूत के घर से रामसिंह पुत्र जवाहर सिंह राजपूत के घर तक कनटेंमेंट जोन बनाया गया है। इसके 100 मी. की दूरी तक बफर जोन घोषित किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जो यहां के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के सेंपल लेंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता शामिल हैं, जो डोर-डोर जाकर स्क्रीनिंग करवाने का काम करेंगी। इसी प्रकार से नगर परिषद को कनटेंमेंट जोन में सेनीटाईजेशन का कार्य करवाया जाएगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!