बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरकार को आई बेरोजगारों की याद: सुधा भारद्वाज

पंचकूला। हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री एवं उनका मंत्रिमंडल  एक बार फिर प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी  आरक्षण देने की बात कर गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एवं पूरा मंत्रिमंडल युवाओं को महज इसलिए गुमराह कर रहा है क्योंकि बरोदा उपचुनाव में उसे वहां की जनता खासकर युवा वर्ग एवं किसान वर्ग का सामना करना पड़ेगा। इसलिए मुख्यमंत्री अब इस तरह की बातें कर युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है। निजी क्षेत्र में नई नौकरियां बची ही नहीं हैं और कोविड-19 व लॉकडाउन के बाद काफी बड़े पैमाने पर सालों से काम कर रहे लोगों को निकाला गया है। जिसके गवाह सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनोमी के ताजा आंकड़े हैं। उन्होंने इस पर भी सवाल उठाया कि 75 फीसदी आरक्षण का प्रावधान निजी क्षेत्र की 50 हजार से ज्यादा मासिक वेतन वाली नौकरियों पर क्यों नहीं लागू होगा? उन्होंने कहा कि कृषि भूमि के औद्योगिक उद्देश्यों के इस्तेमाल के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन अनुमति टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग देता है और इसके अंदर वैसे ही प्रावधान है कि तकनीकी कार्य को छोड़कर 75 फीसदी रोजगार हरियाणा के डोमिसाइल निवासियों को दिए जाएं, लेकिन इस पर अमल नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरकार को ‘जुमलेबाजी’ छोड़कर रोजगार अवसर पैदा करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। सुधा ने कहा कि प्रदेश में नौकरियां ही नही है और जिनके पास नौकरियां हैं सरकार उनकी नौकरियां छीनने का प्रयास कर रही है ऐसे में नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की बात करना बेमानी है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!