स्वस्थ होने वालों के मुकाबले 18 केस पॉजिटिव अधिक.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 ने ली एक और जान
.

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।
 कोरोना कोविड-19 से संक्रमित होने और कोरोना कोविड-19 को पराजित करके स्वस्थ होने के आंकड़े का खेल लगातार जारी है । बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से पीड़ित स्वस्थ होने वालों के मुकाबले अट्ठारह पॉजिटिव केस अधिक सामने आए हैं ।

कोविड-19 ने बीते 24 घंटे के दौरान एक व्यक्ति की और जान ले ली । इस प्रकार गुरुग्राम में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 102 पहुंच गया है । कोविड-19 से एक्टिव केस की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अभी भी 964 कोविड-19 के एक्टिव केस बताए गए हैं । बीते 24 घंटे में जिला गुरुग्राम में 125 नए केस कोविड-19 के दर्ज किए गए हैं । वही कोविड-19 को पराजित करके 107 लोग स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं। अभी तक गुरुग्राम में 6183 कोविड-19 के पाॅजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही इनमें से 5117 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं । गुरुग्राम में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव के और नेगेटिव होने के केस का उतार-चढ़ाव बना हुआ है । वही शहर के बाहर देहात का इलाका भी कोविड-19 के संक्रमण से अछूता नहीं है । देहात के इलाकों में भी बीते कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं।

हरियाणा में कोविड-19 पॉजिटिव केस की बात की जाए, तो स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को टोटल 495 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए । इनमें से गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों जिला ऐसे हैं जहां कोविड-19 पॉजिटिव केस एक सौ से ऊपर क्रमशः 125 और 122 दर्ज किए गए हैं । वही छोटी काशी भिवानी में मंगलवार को कोरोना के एक बार फिर से कोहराम मचा दिखाया, भिवानी में मंगलवार को 45 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । इसके अलावा सोनीपत में 29 मामले, झज्जर में 28 मामले , नूंह में 2 मामले, अंबाला में 3 मामले अंबाला में तीन मामले पलवल में 15 मामले पानीपत में 21 मामले पंचकूला में एक मामला जींद में 14 मामले, यमुनानगर में 9 मामले, सिरसा में तीन मामले, रोहतक में 12 मामले, महेंद्रगढ़ में 25 मामले, हिसार में 10 मामले, रेवाड़ी में भी 10 मामले और कुरुक्षेत्र में 21 मामले कोविड-19 के लिए गए । राहत की बात मंगलवार को यह रही है कि कैथल , चरखी दादरी , फतेहाबाद और यमुनानगर में कोई भी केस कोविड-19 पॉजिटिव का दर्ज नहीं किया गया है ।

error: Content is protected !!