भिवानी/शशी कौशिक। युवा कल्याण संगठन द्वारा पिछले काफी समय से समाजहित के कार्य किए जा रहे हैं। कोरोना काल के दौरान भी युवा कल्याण संगठन ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया जा चुका है। अब इससे एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए संगठन ने एक अनोखी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत जो लोग कोरोना पॉजिटीव हुए थे और अब ठीक हो चुके है, उन लोगों से संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने अपील की है कि वे अपना प्लाजमा डोनेट करें, ताकि फिलहाल जो लोग कोरोना पॉजिटीव है तथा सीरियस है, वे भी जल्द रिकवर कर सकें। क्योंकि जो कोरोना पॉजिटीव है और सीरियस है उनके लिए प्लाजमा संजीवनी बूटी का काम करेगा। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि प्लाजमा डोनेट करने वाले लोगों को संगठन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा तथा साथ ही समाज में उनकी एक अलग ही छवि उभर कर सामने आएगी। कमल सिंह प्रधान आज मंगलवार को बीटीएम चौक पर मजदूरों को जनता रसोई द्वारा तैयार किया गया आयुर्वेद काढ़ा पिलाने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे। Post navigation अभय चौटाला का बड़ा आरोप: सरकार नशा तस्करों व शराब माफिय़ा को दे रही बढ़ावा कहा: विधानसभा सत्र में सबूतों के साथ करूंगा खुलासा भिवानी में पोजिटिव केसों का आंकड़ा 541 पर पहुंचा, मंगलवार को अब तक के सबसे अधिक 29 कोरोना पोजिटिव नए केस आए