भिवानी/शशी कौशिक। भिवानी पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर नशा तस्करों व शराब माफियाओं को बढावा देने का बड़ा आरोप लगाया। साथ ही सरकार पर रोजगार देने की बजाय छिनने का आरोप लगाते हुए किसानों को लूटने के लिए कैबिनेट मिटिंग करने व योजना बनाने के गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि इनेलो नेता अभय चौटाला सोमवार देर शाम भिवानी जाट धर्मशाला में जिला कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश की गठबंधन सरकार के साथ बीजेपी, जेजेपी व कांग्रेस पर अनेक कटाक्ष किए। साथ ही बरोदा उपचुनावों के लिए कार्यकर्ताओं से जी जान से जुटने की अपील की। उन्होने कहा कि गठबंधन सरकार जल्द गिर जाएगी और बरोदा उपचुनावों में जीत के साथ अगली सरकार जल्द ही इनेलो को बनेगी। अपने संबोधन नें अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने ना केवल नशा तस्करों को बढावा दिया बल्कि नए-नए शराब माफिया तैयार कर दिए। उन्होने कहा कि वो सबूतों के साथ विधानसभा में सरकार के इस नशाखोरी का खुलासा करेंगें तो सरकार के नेता आंख से आंख नहीं मिला पाएंगे। वहीं उन्होने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी निशाने पर लिया और कहा कि मैंने इनके परिवार के साथ 57 साल बिताए हैं। जल्द ही जेजेपी में केवल दो लोग रहेंगें। अभय ने कहा कि जैसे 1996 में बंसीलाल ने मिली जुली सरकार बनाई और जल्द ही गिर गई, वैसे ही ये सरकार तो बनने से पहले ही विरोध का सामना करने लगी थी। उन्होने कहा कि आज दुष्यंत चौटाला को सोसल मीडिया पर खोपर कहा जाता है। उन्होने भजनलाल के बहाने दुष्यंत पर चुटकी ली और कहा कि जैसे पूरे देश में भजनलाल को भ्रष्टाचार के जनक से जानते थे वैसे ही आज देश में दुष्यंत को खोपर के नाम से जानते हैं। वहीं मीडिया से रूबरू हुए अभय चौटाला ने बर्खास्त पीटीआई को लेकर कहा कि ये सरकार रोजगार देने की बजाय छिनने का काम कर रही है। उन्होने बर्खास्त पीटीआई को बहाल करने का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार विस सत्र में एक्ट बनाकर इन्हे बहाल करे और इनके दस साल के अनुभव का फायदा उठाए। अभय चौटाला ने सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि ये सरकार कैबिनेट बैठक कर किसानों को लूटने के लिए योजना बनाती है। वहीं बरोदा सीट को पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा कांग्रेस की परंपरागत सीट कहे जाने पर पलटवार किया और कहा कि बरोदा सीट कांग्रेस की नहीं इनेलो की परंपरागत रही है। Post navigation प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सरकार ने पांच महीने के लिए बढ़ा दिया युवा कल्याण संगठन ने कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाजमा डोनेट करने की अपील की