प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सरकार ने पांच महीने के लिए बढ़ा दिया

भिवानी/शशी कौशिक

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब पात्र व्यक्तियों को नवंबर 2020 तक राशन मिलेगा। लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाने के लिए भारत सरकार द्वारा इस योजना को 30 मार्च 2020 को लागू किया गया था, जिसके तहत अप्रैल से जून 2020 तक गुलाबी, पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को पांच कि.ग्रा. प्रति सदस्य गेहूं, एक कि.ग्रा. दाल प्रति परिवार नि:शुल्क उपलबध करवाया जाना था।

अब योजना को सरकार ने पांच महीने के लिए बढ़ा दिया है। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि अब नवंबर 2020  तक इस योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलेगा।  उन्होंने बताया कि अब केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जुलाई से नवंबर तक पात्र व्यक्ति यों को गेहूं व दाल नि:शुल्क दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गुलाबी रंग के कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच कि.ग्रा. गेहूं प्रति सदस्य और एक कि.ग्रा. दाल प्रति परिवार नि:शुल्क दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इनको 35 कि.ग्रा. गेहूं दो रुपए प्रति कि.की दर से, एक कि.ग्रा.चीनी 13.50 रुपए प्रति कि.ग्रा. दर से तथा दो लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा। पीले रंग के कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच कि.ग्रा. गेहूं प्रति सदस्य और एक कि.ग्रा. दाल प्रति परिवार नि:शुल्क दी जाएगी।

इसके अलावा पांच कि.ग्रा. गेहूं दो रुपए प्रति सदस्य, एक किलो चीनी 13.50 रुपए प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार 20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा। खाकी रंग के कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच कि.ग्रा. गेहूं प्रति सदस्य और एक कि.ग्रा. दाल प्रति परिवार नि:शुल्क दी जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!