भिवानी/शशी कौशिक भिवानी जिले में सोमवार को 15 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 2 वार्ड न. 10 लोहारू से 1 गांव गुरेरा से 1 गांव कितलाना से 3 किर्ती नगर भिवानी 2 पतराम गेट गली न0 4 से 1 नंदगांव से 3 होस्पिटल कैम्पस भिवानी से 1 गांव नाथुवास से 1 भारद्वाज होस्पिटल नजदीक पुराना बस स्टैण्ड भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 513 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 375 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 135 एक्टिव केस है। खबर लिखे जाने तक सोमवार को जिले से 200 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में सोमवार को 27 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में सोमवार को 15 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 2 वार्ड न0 10 लोहारू से 30 वर्षीय महिला व उसका 5 वर्षीय बेटा है। ये दोनों पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए है। 1 गांव गुरेरा से 52 वर्षीय व्यक्ति है जो कि यह फरीदाबाद में प्राईवेट नौकरी करता है यह अपने गांव गुरेरा 2 जुलाई को आया था यह हार्ट का मरीज है। 1 गांव कितलाना से 22 वर्षीय महिला है यह महिला पहले से आए कोरोना पोजिटिव अपने पति के सम्पर्क में आई है। 3 किर्ती नगर भिवानी से 36 वर्षीय महिला उसका 12 वर्षीय बेटा व 14 वर्षीय बेटी है महिला का पति पहले से कोरोना पोजिटिव है। 2 पतराम गेट गली न0 4 से 30 वर्षीय महिला व 55 वर्षीय महिला है ये पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है। 1 नंदगांव से 54 वर्षीय व्यक्ति है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 3 होस्पिटल कैम्पस भिवानी से 47 वर्षीय महिला जो कि सामान्य हस्पताल भिवानी में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। 41 वर्षीय महिला जो कि सामान्य हस्पताल भिवानी में स्वीपर के पद पर कार्यरत है इसका निवास स्थान हनुमान गेट बाल्मिीकि मन्दिर के पीछे है व 26 वर्षीय महिला जो कि सामान्य हस्पताल भिवानी में स्वीपर के पद पर कार्यरत है इसका निवास स्थान कृष्णा कालोनी में है। 1 गांव नाथुवास से 45 वर्षीय व्यक्ति है तथा 1 भारद्वाज नर्सिंग होम पुराना बस स्टैण्ड भिवानी से 66 वर्षीय व्यक्ति है जो कि नर्सिंग होम में चिकित्सक के पद पर कार्यरत है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। जिले में सोमवार को 27 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है जिनको घर भेजा गया। Post navigation जीओ चैनल से भी शिक्षा हासिल करेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे कमल सिंह प्रधान के नेतृत्व में आज जिला सचिवालय के कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया गया