पुन्हाना, कृष्ण आर्य
थाने के गांव बुचाका में अग्रिम जमानत मिलने पर जश्न मनाना सरपंच पति को भारी पड गया है। चांदडाका चौकी पुलिस ने सरपंच पति सहित अन्य 10 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

शिकायकर्ता नसीम अहमद ने बताया कि उनके गांव की महिला सरपंच ने अपने पति याहया व ससुर हनीफ और तीन अधिकारियों के साथ मिलकर बच्चों के फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा योजना के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया है। जिसको लेकर उन्होंने उपायुक्त से लेकर एसडीएम को भी शिकायत दी थी। जिस पर जांच होने पर सरपंच तसलीमा ने अपने पति याहया के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने पर याहया ने गांव में बडी संख्या में लोगों को इक्कठा कर डीजे बजाकर जमानत मिलने का जश्न मनाया था। जश्न में सरकारी आदेशों के साथ ही धारा 144 की भी जमकर धज्जियां उडाई गई।