फर्रुखनगर खंड की 51 पंचायतों के ड्रा 7 जुलाई को फतह सिंह उजालापटौदी। हरियाणा प्रदेश में पंचायती राज चुनावों की रणभैरी कभी भी बज सकती है। ग्राम पंचायतों में सरपंच , पंचों के चुनावों के लिए अनुसुचित जाति, पिछडा वर्ग एवं समान्य वर्ग की महिलाओं के आरक्षण की तैयारी शुरु हो गई है। इसी श्रृंखला में फर्रुखनगर खंड की 51 ग्राम पंचायतों के ड्रा 7 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय फर्रुखनगर हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम की महाप्रबंधक की निंगारानी में निकाले जाएगें। यह जानकारी एसईपीओ सुरजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 6 में दिए गए प्रावधान के अनुसार खंड फर्रुखनगर की सभी 51 ग्राम पंचायतों में 7 जुलाई को खंड कार्यालय में सुबह 11 बजे अनुसुचित जाति, पिछडा वर्ग एवं समान्य वर्ग की महिलाओं के आरक्षण के ड्रा निकाले जाएगें। ड्रा संबधित सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। Post navigation प्रवेश द्वार गलत लगा होने से रात को आने वाले हो रहे भर्मित सब्जीमंडी को लेकर असमंजस रामलीला मैदान खाली लेकिन सड़ी सब्जी से बीमारी का डर !