भिवानी जिले में बुधवार को आए 19 कोरोना पॉजिटिव केस

जिला में  अब तक 186 मरीज हो चुके हैं ठीक
जिला में फिलहाल हैं 268 एक्टिव केस

भिवानी।  भिवानी जिले में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इनमें से एक गांव कितलाना से, एक जैन चौक से, एक छोटी गूगामेड़ी हांसी गेट से, एक विकास नगर से, पांच बीटीएम लाईन से, दो राजश्री कालोनी से, एक गांव खापड़वास से, एक गांव झरवाई, एक गांव नाथूवास से, दो जागृति कालोनी से तथा तीन रूद्रा कालोनी भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 457 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 186 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 268 एक्टिव केस हैं। खबर लिखे जाने तक बुधवार को जिले से 200 सैम्पल लिए जा चुके हैं। 

सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी जिले में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। जिनमें से एक गांव कितलाना से जो कि 24 वर्षीय युवक जो कि धारूहेड़ा में किसी प्राईवेट कम्पनी में कार्य करता है तथा वह पिछले एक सप्ताह पहले दिल्ली भी गया था। एक जैन चौक 38 वर्षीय व्यक्ति जो कि केबल ऑपरेटर का कार्य करता है। वह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। एक छोटी गूगामेड़ी हांसी गेट से 27 वर्षीय युवक जो कि दिल्ली में सर्जरी का सामान बेचता है। वह 29 जून को भिवानी आया था। एक विकास नगर से 25 वर्षीय युवक जो कि एक्सिस बैंक में कार्य करता है, उसकी पब्लिक डिलींग होने की वजह से किसी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। चार बीटीएम लाईन से हैं, जिनमें एक 38 वर्षीय पुरूष, 23 वर्षीय महिला तथा 47 वर्षीय व्यक्ति जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए हैं। दो राजश्री कालोनी से जिनमें से 29 वर्षीय महिला है, जिसका पति कोरोना पॉजिटिव है तथा उसकी बेटी दो वर्षीय जो कि अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आयी है। एक गांव खापड़वास से 52 वर्षीय महिला है जो कि आंगनवाड़ी वर्कर है,  जो कि सीडीपीओ कार्यालय कैरू में 29 जून को आयी थी। एक गांव नाथूवास से 22 वर्षीय युवक है जो कि एचडीएफसी बैंक में सेल्स ऑफिसर का कार्य करता है, वह एमआरएम एजेंसी और बजाज एजेंसी में गया था। एक गांव झरवाई से 40 वर्षीय व्यक्ति है जो कि आयुर्वेदिक औषधाकारक के पद पर सीएचसी कैरू में है, जो कि अब लोहानी में कार्य कर रहा है। दो स्थानीय जागृति कालोनी से 35 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय महिला है जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आयी थी तथा तीन रूद्रा कालोनी भिवानी से 18 वर्षीय लडक़ी, 20 वर्षीय लडक़ी तथा 76 वर्षीय व्यक्ति है जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए हैं। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!