हर रोज़ मिलते थे कोरोना के दर्जनों केस, महज दो नए केस आए. कोविड-19 सेंटर लोहानी से आज 26 मरीज़ों को मिली छुट्टी भिवानी/मुकेश वत्स। कोरोना काल में भिवानी में बड़े दिनों बाद राहत की खबर आई है। भिवानी में जहां हर रोज दर्जनों की संख्या में कोरोना केस आ रहे थे वहीं आजमंगलवार को महज दो नए केस आए और 26 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती। कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर ने लोगों से कोरोना से डरने की बजाय सावधानी के साथ लडऩे की अपील की। मानव जाति के लिए किलर बने कोरोना काल में मई महिने के अंत से हर रोज दर्जनों की संख्या में कोरोना के नए-नए मामले सामने आने के बाद खेल नगरी कहलाने वाली भिवानी कोरोना नगरी बनने लगी। हर रोज दर्जनों की संख्या में कोरोना के नए नए मामले सामने आए। जिसके बाद ना केवल जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढी बल्कि आमजन भी सहम गया। इस बीच आज मंगलवार को कई दिनों बाद राहत की खबर मिली है। आज जिला में महज दो नए केस आए, लेकिन चिकित्सकों की मेहनत के चलते 26 लोग ठिक हुए। इनमें से 22 लोग बीटीएम मील के कर्मचारी हैं। इन सभी को लोहानी कोविड-19 सेंटर से एक सप्ताह के लिए राजपूत धर्मशाला में ठहराया जाएगा और जिला प्रशासन की निगरानी में इनके खाने पीने का प्रबंध किया जाएगा। उसके बाद इन लोगों को सही रहने पर घर भेज दिया जाएगा। कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि लोहानी कोविड-19 सेंटर से आज 26 लोगों को डिसचार्ज किया गया है। उन्होने बताया कि जिला में अब तक कोरोना के कुल 439 केस सामने आए हैं, जिनमें से 159 ठिक हुए हैं। डोक्टर राजेश ने बताया कि अब जिला में कोरोना के एक्टिव केस 277 हैं जिनमें से 112 लोगों को होम आईसोलेट किया गया है। डोक्टर राजेश ने बताया कि बढते संक्रमण के चलते लोगों को कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि सावधानी के साथ लङने की जरूरत है। कोरोना के खिलाफ जंग जीत कर अस्पताल से जाने वाले इन लोगों में खुशी देखने लायक थी। Post navigation पैट्रोल-डीजल के रेट बढ़ौतरी के खिलाफ माकपा किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन कोरोना महामारी के दौर में युवाओं की अहम् भूमिका: कमल प्रधान