भिवानी। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव शंकर धूपड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज अपने राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवम्बर तक बढ़ाने का स्वागत करते हुए इसे गरीब जनमानस के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया है। उन्होने कहा है कि इस योजना के बढ़ाए जाने से देश के 80 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीब लोगों को यह त्योहारों के समय में बड़ा तोहफा दिया है। इस योजना पर 90 हजार करोड़ रूपया अतिरिक्त रूप से खर्च होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना महामारी का दृड़ता से मुकाबला किया है। यह पूरे विश्व में एक मिशाल है कि भारतीयों ने यह चमत्कार कर दिखाया है। क्योकि कोरोना से मरने वालों को सबसे कम प्रतिशत भारत में हैं। मोदी ने विश्वभर में अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है। धूपड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों और लोगों से सहयोग से ऐसी एम्मीद की जानी वाहिए कि देश की अर्थ व्यवस्था पटरी पर जल्द आ जायेगी। उन्होने नेरन्द्र मोदी को करिश्माई नेता बताया। Post navigation नियम 134ए के तहत दाखिल लड़की को अगली कक्षा में प्रवेश देने से किया था मना, हाईकोर्ट ने लड़की को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के दिए आदेश उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर जेजेपी कार्यकत्र्ताओं ने कंटेनमेंट जोन में सेनेटाईजर्स कर मास्क बांटे