भिवानी/मुकेश वत्स। करौना महामारी निवार्ण दशमहाविद्या एक कुंडिय नव दिवसीय यज्ञ कुसुमेश्वर महादेव मंदिर में पूर्ण आहुति देकर समापन हुआ। भारत माता चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में यह यज्ञ का शुभारंभ सोमवार 22 जून शुरु किया गया था और यह यज्ञ नौ दिन चला। मंदिर के महंत आचार्य श्री माई जी महाराज ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार साधु संत तथा महाराज अपने अपने स्थान पर यज्ञ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मां कामख्या, मां बगलामुखी के इस यज्ञ में कोरोना महामारी से निजात तथा सुख समृद्धि की कामना की गई ताकि देश के लोग जल्द से जल्द इस महामारी से बाहर आ सके तथा जन जीवन फिर से सामान्य रूप से चल सके। इस अवसर पर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, बिरेन्द्र कौशिक, कंमाडर सुनील शर्मा, पंडित शिवनारायण शास्त्री, आचार्य पंडित नीरंजन शर्मा, महेश नाथ, महाराज श्याम दास, बाबा भूत नाथ भी उपस्थित थे। Post navigation पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम अविलंब वापस लो: एसयूसीआई डीजल-पेट्रोल के दामों में बढौतरी के विरोध में गरजे कांग्रेसी, बैठे धरने पर