भिवानी/मुकेश वत्स। मोदी सरकार द्वारा डीज़ल, पैट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी किए जाने के खिलाफ आज यहां दिनोद गेट पर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने प्रदर्शन किया और मोदी सरकार का पुतला फूंका।

पुतला दहन से पहले एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट) के राज्य कमेटी के सदस्य सह जिला सचिव राजकुमार जांगड़ा ने कहा कि जब सारे संसार में कच्चे तेल के दाम जमीन पर हैं, तब मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार हर रोज पैट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रही है। इससे रोजाना काम में आनी वाले सामान के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। डीज़ल के दाम बढऩे से किसानों की तो कमर ही टूट गई है।

उन्होंने बताया कि भारत को पैट्रोल-डीज़ल 20 रुपये प्रति लीटर से भी कम दाम में पड़ता है लेकिन केन्द्र व राज्य सरकारें उस पर 270 फीसदी एक्साइज ड्यूटी व वैट लगाती हैं जिससे उनका मूल्य 80 रुपये प्रति लिटर के पार चला गया है। सरकार अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में आई कमी का फायदा आम लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही है।सरकार की इन जनविरोधी नीतियों का एसयूसीआई (सी) विरोध करती है।

error: Content is protected !!