भिवानी/मुकेश वत्स। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा आज सोमवार को पूरे प्रदेश में बाढड़ा से जेजेपी विधायिका नैना चौटाला का हरि चुनरी चौपाल कार्यक्रम का विरोध करते हुए पुतला जलाया गया। जिला मुख्यालय से समिति के प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा सरकार सत्ता में आने से पहले सबका साथ-सबका विकास व हरि चुनरी चौपाल के माध्यम से महिलाओं को मान-सम्मान दिलाने की बात कही गई थी। वर्ष 2010 में लगे 1983 पीटीआई अध्यापकों में बहुत-सी महिलाएं अध्यापक हैं। आज के कम्रिक अनशन में ब्लॉक बवानीखेड़ा से नरेंद्र शर्मा, मनोहरलाल, कृष्ण यादव बोहल, सुमित सैनी अनशन पर बैठे। मंच का संचालन बलजीत तालू व मंजीत ग्रेवाल ने संयुक्त रूप से करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सभी 1983 पीटीआई को अपनी विधेयक शक्तियों का प्रयोग करके शारीरिक शिक्षकों को रोजगार वापिस देने का काम कर सकती है। अनेकों उदाहरण ऐसे हैं जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले कर्मचारियों के विरूध आने के बाद हरियाणा सरकार ने अपनी विधेयक शक्तियों का प्रयोग करते हुए उनकी सेवाऐं जारी रखी हैं। धरने को राजनैतिक दलों के नेताओं और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया। Post navigation लोहारू के लोगों की बदौलत बना मंत्री, मैं भी रखूंगा इतना विशेष खय़ाल: जेपी दलाल बीटीएम कालोनी क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना, नए आए 25 कोरोना पोजिटिव केसों में से 15 केस बीटीएम से