– डिपो होल्डरों ने मांगा न्यूनतम वेतन और बीमा कवर

अशोक कुमार कौशिक

नारनौल। सतनाली के राशन वितरण करने वाले डिपो होल्डरों ने सरकार से मांग की है कि उनका पिछले तीन माह का बकाया कमीशन अविलम्ब दिया जाये तथा उन्हें न्यूनतम वेतन उपलब्ध करवाया जाये ताकि वह अपने परिवार का अच्छे से भरणपोषण कर सके।  डिपो होल्डरों की मांग है कि कोरोनाकाल में उनका 50 लाख का बीमा करवाया जाये। 

डिपो होल्डरों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि उनका पीआर सैन्टर महेंद्रगढ़ होने के बावजूद उनसे नारनौल पीआर सेन्टर बनाकर कानफेड कार्यालय में राशन की धनराशि जमा कराने के आदेश दिये गये है। सतनाली नारनौल से 60 किलोमीटर दूर है और इस समय सार्वजनिक परिवहन सेवा भी सुचारु नही है। फलस्वरुप वह अपने अपने वाहन से से आये है जिनका कोई खर्चा जिला प्रशासन और सरकार की ओर किसी प्रकार का खर्चा नही दिया जाता। राशन डिपो होल्डर अभयसिंह नंगला, राजबीर श्यामपुरा, बिजेन्दर नावा, सोहनसिंह जड़वा तथा सतपाल सुरेहती ने अपनी पीड़ा बताते हुये कहा कि प्रशासन का यह रवैया तानाशाहीपूर्ण है। राशन वितरण के अन्तिम दिन होने के कारण सतनाली में धनराशि जमा करवाने की सुविधा दी जावे। एक ओर सरकार कोरोनाकाल में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग पर जोर दे रही है वही नारनौल कान्फेड कार्यालय में प्रशासन के आदेशों के कारण भीड़ के चलते सोशल डिस्टेसिंग तथा मास्क की अनिवार्यता का खुला उल्लंघन हो रहा है

error: Content is protected !!