केंद्र व राज्य सरकारे इस समय पैट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर 275 प्रतिशत से ज्यादा भारी-भरकम एक्साइज ड्यूटी व वैट टेक्स वसूल रही है1

29 जून 2020. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि मोदी-भाजपा-संघी सरकार द्वारा पैट्रोल-डीजल भावो में की जा रही अंधाधुंध बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध अभियान के तहत सोमवार को पुरे हरियाणा में कोंग्रेसजनो ने जिला मुख्यालयों पर सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक धरना देकर अपना विरोध जताते हुए मोदी सरकार से पैट्रोल-डीजल भावो में की जा रही अंधाधुंध बढ़ोतरी को वापिस लेने की मांग की1

विद्रोही ने कहा मोदी सरकार ने एक लीटर पैट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रूपये व डीजल पर 31.83 रूपये प्रति लीटर ठोक रखी है1 जबकी मई-2014 में जब कांग्रेस ने सत्ता छोड़ी तब पैट्रोल पर मात्र 9.20 रूपये व डीजल पर 3.46 रूपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी थी1 जिसे विगत छ सालो में मोदी सरकार ने पैट्रोल पर 258 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 32.98 रूपये व डीजल पर 819 प्रतिशत बढ़ाकर 31.83 रूपये प्रति लीटर कर दिया, जो उपभोक्ता की बड़ी-भारी सरकारी लूट है1 

 विद्रोही ने कहा जब कांग्रेस ने मई-2014 में सत्ता छोड़ी तब विश्व बाजार में कच्चे तेल के भाव 107.09 डालर प्रति बैरल थे1 फिर भी कांग्रेस सरकार आम उपभोक्ता को पैट्रोल 71.41 रूपये प्रति लीटर व डीजल 55.49 रूपये प्रति लीटर के भाव से दे रही थी1 कच्चे तेल के दाम विश्व बाजार में गिरने के बावजूद भी विगत 23 दिनों में ही मोदी-भाजपा सरकार ने पैट्रोल के भाव में 9.17 रूपये व डीजल के भाव में 11.14 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करके लोगी की जेबे काट रही है1 जबकी आज मोदी-भाजपा राज में कच्चे तेल के भाव 40 डालर प्रति बैरल के आसपास होने पर भी सरकार दिल्ली में पैट्रोल 80.43 रूपये व डीजल 80.53 रूपये प्रति लीटर दे रही है1 वही हरियाणा में पैट्रोल 78.59 रूपये व डीजल 72.48 रूपये प्रति लीटर है1 जो उपभोक्ता की भरी लूट ही नहीं अपितु सत्ता दुरुपयोग से उपभोक्ता की जेबो पर सरकारी डाका है1 केंद्र व राज्य सरकारे इस समय पैट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर 275 प्रतिशत से ज्यादा भारी-भरकम एक्साइज ड्यूटी व वैट टेक्स वसूल रही है1

विद्रोही ने कहा एक तरफ आमजन कोरोना संकट के चलते बेरोजगार हो रहे है, भारी आर्थिक संकट में है1 उनके सामने रोजी-रोटी का संकट मुंह बाए खड़ा है1 और इन कठिन आर्थिक परिस्थितियों में भी मोदी-भाजपा सरकार आमजनो की आर्थिक सहायता करने की बजाय पैट्रोल-डीजल भावो में अंधाधुंध बढ़ोतरी करके उसे लुटकर उसका जीना और दूभर कर रही है1 पैट्रोल-डीजल के बढे भावो के कारण खाद्द पदार्थो व रोज-मररा की आवश्यक वस्तुओ के भाव बढऩे से लोगो का आर्थिक संकट और बढ़ गया1 लोगो की रसोई का जो बजट कोरोना संकट के चलते पहले ही डगमगाया हुआ था, वह पैट्रोल-डीजल के बढे दामों और बढाती महंगाई से बुरी तरह लडख़ड़ा गया है1 आज आम आदमी की सबसे बड़ी समस्या यह है की वह जिए तो जिए कैसे, यह उसकी समझ से बहार है?

 विद्रोही ने मोदी-भाजपा-संघी सरकार से मांग की जहा पैट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी तत्काल वापिस ली जाए1 वही पैट्रोल-डीजल भावो में की जा रही अंधाधुंध बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाए1 आमजनो को पैट्रोल-डीजल विश्व बाजार में कच्चे तेल के दामों के अनुपात में देकर उसकी जेब पर डाला जा रहा सरकारी डाका तुरंत रोका जाए1 

error: Content is protected !!