डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के संज्ञान में लाया गया बीटीएम मिल मामला।

 भिवानी 28 जून जेजेपी जिला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा ने बीटीएम मिल कॉरोना मामले से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अवगत कराया। उन्होंने डिप्टी सीएम को बताया कि एक ही संस्थान में एक  ही दिन में 70 व एक हफ्ते 125 संक्रमित मिलना बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पीड़ित मिल के कर्मचारी या उनके परिजन है जो कि स्पष्ट रूप से मिल प्रबंधन के कुप्रबंध का नतीजा है।  सभी मजदूर व कर्मचारी मिल के अंदर कार्यस्थल पर संक्रमित हुए  हैं क्योंकि मिल मैनेजमेंट ने  कोरोंना से संबधित किसी भी सावधानी व गाइडलाइन  का ख्याल नहीं रखा गया ।

ना ही तो दुबारा मिल सुरु होने पर मिल को सैनेटाइज करवाया गया ना ही मजदूरों को फेस मास्क सेनेटाइजर आदि दिए गए ना ही गेट पर किसी प्रकार की जांच और ना ही हैल्थ चेकअप की कोई व्यवस्था की गई। मिल के अंदर कार्यस्थल पर कई कई मजदूरों को इकठ्ठा काम करवाया गया। जिससे संक्रमण तेजी से फैला और भिवानी शहर सहित पूरे जिले के लोगो की जान खतरे में डाल दी। उन्होंने डिप्टी सीएम से अनुरोध किया कि संबधित उच्च अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर मामले कि व्यपाक जाच करवाकर दोषी मिल प्रबंधन पर कारवाही की जाए व मजदूरों को न्याय दिलवाया जाने का कष्ट करे। उन्होंने डिप्टी सीएम के सामने निम्न मुख्य बाते रखी।

1  लोकडाउन से लेकर अब तक मजदूरों को कोई वेतन नहीं दिया। सिर्फ अप्रैल माह 9000/_ रुपए लोन के तौर पर एडवांस दिए थे।
2  मिल खुलने पर मिल में कोई सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए जिससे मिल में संक्रमण फैला ओर मिल कर्मचारियों की वजह से मजदूर कोलोनियो सहित पूरे शहर में फैला। जिसके लिए मील प्रबंधन पर कार्यवाही होनी चाहिए।
3  जब तक मिल एरिया व लेबर कॉलोनी सहित अन्य मजदूर बस्तियों में जब तक कंटोनमेंट जोन में रहती है तब तक मिल प्रबंधन खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान मिल मजदूरों के परिवारों को दे।
4  मजदूरों के बिजली बिल व अन्य खर्चे  मिल प्रबंधन वहां करे।
5 मिल व पूरे क्षेत्र को सघन सेनेटाएंज करवाया जाए।
6 जांच की संख्या बढ़ाई जाए। पूरे मिल एरिया में बहुत ही कम लोगो की जांच की गई है जांच की संख्या व व्यापक जांच करने पर सैकड़ों और संक्रमित मिलने की आशंका जताई जा रही है।
7 मिल में corona फैलने में पूर्ण रूप से मैनेजमेंट दोषी है इसलिए इलाज सहित अन्य सरकारी खर्चे मिल से वसूले जाने चाहिए।
 गौरतलब है कि उपरोक्त मुद्धा सबसे पहले जे जे पी ने है उठाया था और उपरोक्त s  सभी मांगे जे जे पी ने 23 जून को पार्टी की तरफ से डीसी साहब को लिखित में दे कर मांग की थी।

error: Content is protected !!