28 जून 2020  , स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि दक्षिण हरियाणा को ज्यादा नहरी पानी देने का जुमला उछालने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस भयंकर गर्मी में भी इस क्षेत्र के आमजनों को पीने का पर्याप्त पानी सप्लाई करने में नाकाम हैं1

 विद्रोही ने कहा एक तरफ सरकार कोरोना संक्रमण बचाव के लिए लोगों को बार-बार हाथ धोने का उपदेश झाड़ रही है1 वहीं लोगों को पीने का प्रयाप्त पानी भी सप्लाई नहीं करती1 जब लोगों के घरों में पर्याप्त पीने का पानी तक नहीं तो वे कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बार-बार हाथ क्या खाक धोएंगे? इस समय मेरे खुद के शहर रेवाड़ी में जनस्वास्थ्य विभाग लोगों के घरों में एक दिन छोडक़र सीमित मात्रा में ही पेयजल की सप्लाई कर रहा है1 क्योंकि नहरी पानी आधारित पेयजल परियोजनाओं के लिए पर्याप्त नहीं पानी ही सरकार उपलब्ध नहीं करवा पा रही1               

विद्रोही ने कहा कि यह स्थिति केवल आज की ही नहीं है1 भाजपा खट्टर राज में विगत 5 सालों में यही हो रहा है1 हर माह लगभग एक सप्ताह नहरी पानी की कमी के चलते घरों में पेयजल की राशनिंग कर दी जाती है1 जब इस भयंकर गर्मी में कोरोना संकट के चलते लोगों को ज्यादा पानी की जरूरत है उस दौर में भी पानी सप्लाई में कटौती करना लोगों के जख्मों पर नमक छिडक़ने के समान है1 पूरे दक्षिण हरियाणा के शहरों, कस्बों, गांवों में पेयजल की यही स्थिति है1 सरकार के ज्यादा पेयजल सप्लाई के सभी दावे हवा-हवाई जुमले हैं1           

 विद्रोही ने हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार से मांग की भयंकर गर्मी के चलते दक्षिण हरियाणा को पीने के पानी की पर्याप्त सप्लाई करें1 सरकार-मुख्यमंत्री जुमलेबाजी करके लोगों के साथ क्रूर मजाक करना छोड़ें1

error: Content is protected !!