कुत्तों का होगा ऑनलाइन रिकॉर्ड: विधायक बिशंभर

भिवानी/मुकेश वत्स।

 रेबीज मुक्त भारत अभियान जोकि एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है, का शुभारंभ बवानीखेड़ा से विधायक बिशंबर वाल्मीकि ने पालतू कुत्ते का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट किया।

विधायक ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछले कुछ महीने पहले ही पालतू कुत्तों को रजिस्टर्ड करने का कार्य आरंभ कर दिया गया ह,ै जिसमें एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन मुख्य तौर पर सहयोग देगी। जल्द ही बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में रेबीज मुक्त अभियान के फार्म सरपंचों की माध्यम से उपलब्ध करा दिए जाएंगे, ताकि प्रत्येक गांव को रेबीज मुक्त बनाया जा सके। उन्होने कहा कि  एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन सदैव ही समाज हित के कार्य निरंतर करता है। कोविड-19 महामारी के समय में भी एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा निरंतर बेजुबान बेसहारा पशु पक्षियों के लिए खाने-पीने व उनके इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है  व कुत्ते का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड ऑनलाइन है तो अब चेक किया जा सकता है। कुत्ते के ऐसे ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट करने से रेबीज जैसी खतरनाक व जानलेवा बीमारी के परिणामों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

You May Have Missed