जिले में 268 एक्टिव केस, 108 लोग हो चुके हैं ठीक

भिवानी/मुकेश वत्स।

 भिवानी जिले में कोरोना माहामारी का प्रकोप रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब तो कोरोना बीटीएम मिल क्षेत्र से निकल कर शहर के मध्य क्षेत्र तक पहुंच गया है।

आज आए कोरोना संक्रमित 22 केसों में से 8 केस पतराम गेट, 4 केस हालु बाजार और 2 केा बीटीएम क्षेत्र से हैं। पतराम गेट और हालु बाजार शहर का मध्य क्षेत्र है। इन आंकड़ों से स्पष्ट हो चला है कि अगर प्रशासन और लोग नहीं चेते तो भिवानी शहर खराब स्थिति में पहुंच जायेगा। कोरोना संक्रमित आज सुबह 17 केस आए परन्तु दापहर बाद 5 केस और आ गए। अब तक जिले में कुल 377 कोरोना पोजिटिव हो चुके है जिसमें से 108 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 268 एक्टिव केस है। वही जिले में 90 कोरोना पोजिटिव होम आइसोलेट है।

आज शुक्रवार को जिले से 120 सैम्पल लिए जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिन बाद भी बीटीएम क्षेत्र के केनटेंमैंट ऐरिया से सैम्पल नहीं लिए गए हैं। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ने आज इन क्षेत्रों का दौरा किया है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में आज 17 कोरोना पोजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 1 बैंक कालोनी से 56 वर्षीय व्यक्ति है जो कि 23 जून को गुरूग्राम गया था। यह सरकारी अध्यापक है। 3 हालु बाजार से 35 वर्षीय व्यक्ति, 27 वर्षीय व्यक्ति तथा 60 वर्षीय महिला है जो कि पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आए है। 3 रामगंज मोहल्ला से 25 वर्षीय व्यक्ति, 53 वर्षीय महिला तथा 28 वर्षीय महिला है जो कि पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आए है। 7 पतराम गेट से 60 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय युवक, 6 वर्षीय लडक़ी तथा 7 वर्षीय लडक़ा है ये सभी पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आए है। 1 जगत कालोनी से 19 वर्षीय लडक़ा है जो कि बीटीएम मील में कार्य करता है। यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 चिरंजीव कालोनी से 34 वर्षीय व्यक्ति है जो कि बीटीएम मील में कार्य करता है। यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 नई अनाज मंडी भिवानी से 35 वर्षीय व्यक्ति है जो कि रेलवे में नौकरी करता है यह 24 जून को मुम्बई से भिवानी आया था तथा इसने 24 जून को ही अपना सैम्पल दिया था। दोपहर बाद 5 कोरोना पोजिटिव केसों में से 1 हालु बाजार से 1 पतराम गेट से 2 बीटीएम लाईन से 1 दादरी गेट भिवानी से है। जिसमें से 45 वर्षीय हालु बाजार निवासी जो कि बीटीएम मील में कार्य करता है तथा पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 पतराम गेट से 40 वर्षीय युवक है जो कि ज्वैलरी की दुकान पर नंदराम कटला में कार्य करता है जो कि पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 2 बीटीएम लाईन से 41 वर्षीय तथा 45 वर्षीय जो कि बीटीएम मील में कार्य करते है तथा पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आए है। 1 दादरी गेट भिवानी से 57 वर्षीय युवक है जो कि सब्जी मंडी में दुकान पर कार्य करता है जो कि पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है।

error: Content is protected !!