-तेल के दिनों में बढ़ोतरी पर सरकार को घेरा
-पीटीआई अध्यापकों को अपना समर्थन दिया । 

अशोक कुमार कौशिक

नारनौल। शुक्रवार को नारनौल में कांग्रेस पार्टी द्वारा शहीद स्मारक , सैनिक कल्याण बोर्ड में प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक गलवान घाटी में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने मुख्य रूप से शिरकत की व इनके अलावा पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह , पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह , नांगल चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी राजा राम गोलवा , युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष यादवेंद्र राव , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण राव व अन्य युवा , महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक घण्टे की अवधि तक सामाजिक प्रोटोकॉल के दायरे व आदेशों का पालना करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व चितवन वाटिका में विरोध प्रदर्शन कर रहे पीटीआई अध्यापकों को अपना समर्थन दिया । 

इस मौके पर पत्रकार सम्मेलन में कुमारी शैलजा ने कहा कि 15-16 जून 2020 को गलवान घाटी , लद्दाख में भारत के 20 साहसी जवानों ने सर्वोच्च कुर्बानी दी । इन बहादुर सैनिकों ने साहस के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए । देश के इन सपूतों ने अपनी अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की । इस सर्वोच्च त्याग के लिए हम इन साहसी सैनिकों व उनके परिवार के प्रति कृतज्ञ हैं । लेकिन उनका ये बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिए ।

कुमारी शैलजा ने कहा कि अपने चरित्र के अनुरूप भाजपा सरकार सच्चाई से मुहँ मोड़ रही है , घुसपैठ की खबरें व जानकारी 5 मई को आई , समाधान की बजाय स्थिति तेजी से बिगड़ती गई और 15-16 जून को हिंसक झड़पें हुई हमारे 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए 85 सैनिक घायल हुए व करीबन 10 सैनिक लापता हो गए जब तक कि इन्हें वापस नही किया गया । प्रधानमंत्री के बयान ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया जब उन्होंने कहा कि ” किसी ने भी लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नही की ” । कुमारी सैलजा ने पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आज देश में पिछले 20 दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। कई स्थानों पर डीजल के दाम पेट्रोल से आगे निकल गए हैं और 80 रुपये से अधिक हो गए हैं। महामारी में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर हुई देश व प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कोई राहत देगी, लेकिन राहत की बात तो दूर, यह बेदर्द और बेरहम सरकार जनता के लिए आफत ही आफत लेकर आ रही है। सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर किसान, ट्रांसपोर्टरों व आम जनता की कमर तोड़ दी है।

लॉकडाउन से लेकर अब तक पेट्रोल के दामों में करीबन 10 रुपये और डीजल के दामों में साढ़े 17 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 20 दिनों में ही पेट्रोल 8.87 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल की कीमत में 10.79 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।  उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें अपने निचले स्तर पर हैं, लेकिन फिर भी सरकार जनता से लूट खसोट कर रही है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों पहले लॉकडाउन के बीच ही प्रदेश की सरकार ने पेट्रोल पर एक रुपए प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपए 10 पैसे प्रति लीटर वैट में बढ़ोतरी की थी। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से जहां गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी पिस रहा है, वहीं इससे महंगाई बढ़ेगी और आर्थिक रूप से परेशान जनता की जेब कटेगी। इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा 29 जून को देशभर में धरने प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अब हमारे सामने संकट की स्थिति है । राष्ट्रीय सुरक्षा और भूभागीय अखंडता के मामलों पर पूरा राष्ट्र हमेशा एक साथ खड़ा है , कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहले आगे बढ़कर हमारी सेनाओं व सरकार को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की ।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सरकार के द्वारा उठाये जानी वाले हर कदम परिपक्व कूटनीति व मजबूत नेतृत्व की भावना से निर्देशित होंगे । 

राव नरेंद्र सिंह ने कहा की चीन ने अप्रैल 2020 से लेकर आजतक भारतीय सीमा में गलवान घाटी में अनेकों बार जबरन घुसपैठ की है । हम ना तो उनकी धमकियों व दबाव के सामने झुकेंगे और न ही अपनी भूभागीय अखंडता से कोई समझौता स्वीकार करेंगे ।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने बयान से षडयंत्रकारी रुख को बल नही देना चाहिए था तथा ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार के सभी अंग इस घड़ी का सामना करने व स्थिति को और ज्यादा गंभीर होने से रोकने के लिए परस्पर सहमति से काम करें ।

error: Content is protected !!