कोरोना केस हिस्ट्री: भिवानी। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में वीरवार को 24 कोरोना पोजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 1 मनसरवास से 30 वर्षीय है जो कि हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है इसकी डयूटी अप्रैल माह तक गुरूग्राम में थी इसके बाद इसकी डयूटी दादरी अनाज मंडी में लग गई 11 जून तक इसने सीएसडी कैंटीन कंटेनमैंट जोन में डयूटी की 12 जून को यह अपनी गांव मनसरवास आ गया तथा 23 जून को इसने अपना सैम्पल दिया। 15 बीटीएम लाईन से 37 वर्षीय व्यक्ति, 46 वर्षीय व्यक्ति, 57 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय लडक़ा, 43 वर्षीय व्यक्ति 18 वर्षीय लडक़ी, 48 वर्षीय व्यक्ति, 34 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय लडक़ा, 32 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय लडक़ी, 2 वर्षीय लडक़ा, 35 वर्षीय व्यक्ति तथा 29 वर्षीय व्यक्ति है। 2 जगत कालोनी से 8 वर्षीय लडक़ा तथा 41 वर्षीय व्यक्ति है। 1 डीसी कालोनी 41 वर्षीय व्यक्ति 1 गांव बापोड़ा से 25 वर्षीय व्यक्ति 1 रामनगर कालोनी से 40 वर्षीय व्यक्ति तथा 1 शिव कालोनी से 45 वर्षीय व्यक्ति है। इन सभी में से ज्यादातर बीटीएम मील में कार्य करते है तथा पहले से आए कोरोना के सम्पर्क में आने से इनकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आयी है। वहीं 1 कृष्णा कालोनी से 21 वर्षीय युवक है जो कि रोहतक गेट पर मोबाईल की दुकान पर कार्य करता है यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 गांव कलिंगा से 10 वर्षीय लडक़ी है जो कि यह पहले से आए कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आयी है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में कुल 353 कोरोना पोजिटिव हो चुके है, जिसमें से 106 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 246 एक्टिव केस है। वीरवार को जिले से 130 सैम्पल लिए जा चुके है। Post navigation मंत्र उच्चारण करने से मांगलिक संदेश मिलता है: आचार्य माई जी महाराज आरटीआई में हुआ खुलासा: दो माह बढ़ते रहे कोरोना के केस, राहत और बचाव के लिए नहीं खर्च किया भिवानी रिलीफ फंड से पैसा 1 2 3