जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव ने उपायुक्त को मिल क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश कोराना आपदा में जिला प्रशासन द्वारा बीटीएम मिल क्षेत्र में बनाए गए कन्टेनमेंट जोन में स्थानीय लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव ने उपायुक्त अजय कुमार को निर्देश दिए हैं। स्थानीय निवासी हेमंत कुमार, अरविंद कुमार, तूफान सिंह, अजयपाल, करण सिंह, सुधीर, सुरजभान, राकेश व सत्यवान ने जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण में दी शिकायत में कहा था कि कोरोना वायरस के चलते बीटीएम मिल क्षेत्र में ज्यादा केस मिलने के कारण जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है, जिसमें लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव ने उपायुक्त को पत्र जारी कर इस बारे में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। Post navigation मंत्र उच्चारण करने से मांगलिक संदेश मिलता है: आचार्य माई जी महाराज आरटीआई में हुआ खुलासा: दो माह बढ़ते रहे कोरोना के केस, राहत और बचाव के लिए नहीं खर्च किया भिवानी रिलीफ फंड से पैसा 1 2 3