भिवानी/मुकेश वत्स।

 पूर्वी लद्दाख में चीन हमले के दौरान शहीद हुए जवानों को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्यों ने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आरके शर्मा के मार्ग दर्शन में शहीद स्मार्क पर पुष्पार्पित कर श्रद्धांजली दी। जिला अध्यक्ष कृष्ण नंबरदार के नेतृत्व में शहीद स्र्माक से लेकर हांसी गेट तक रोष प्रदर्शन किया और चीनी सरकार का पुतला जलाया। प्रदर्शन के दौरान राहगिरों व दुकानदारों से चीनी सामान न खरीदने की अपील भी की। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन से हर प्रकार के व्यापार को बंद किया जाए।

चीन से आ रहे सामान का भारत में निर्माण किया जाए ताकि हमारे पैसे का हमारे देश में ही प्रयोग हो। प्रदेशाध्यक्ष आरके शर्मा ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहीदों को परिवारों को 50 लाख रूपये आर्थिक मदद व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए तथा चीन को उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शहीदों के परिवारों, जवानों व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा। इस अवसर पर प्रधान किशन कौशिक, कमाण्डो बीर सिंह यदुवंशी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री मुकेश उमरावत मौजूद थे।

error: Content is protected !!