-किसानों ने बैंक प्रबंधकों पर राशी काटने के बावजूद फसल बीमा मुआवजा नही देने का लगाया आरोप
-सचिवालय में कार्यालय अधीक्षक को डीसी के नाम सौंपी किसानों ने शिकायत

अशोक कुमार कौशिक

 नारनौल। मुंडियाखेड़ा के किसानों ने बुधवार को पीएनबी दोंगड़ा अहीर व सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मुंडियाखेड़ा के प्रबंधकों के खिलाफ डीसी के नाम सचिवालय परिसर नारनौल में उनके कार्यालय अधीक्षक को शिकायत सौंपी।

शिकायतकर्ता किसान रामचंद्र यादव, अशोक कुमार, सरपंच मुंडियाखेड़ा प्रीति यादव प्रतिनिधि ससुर अर्जुन सिंह, पंच राम सिंह, महेंद्र यादव, पवन यादव ने बताया कि उनके गांव के किसान सिंह राम, कृष्ण कुमार, संदीप, राधेश्याम, शेर सिंह, राजपाल, सुरेंद्र, संदीप आदि ने पीएनबी दोंगड़ा अहीर व सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मुंडियाखेड़ा से गत वर्ष अपनी कपास व बाजरे की फसल का बीमा करवाया था जिसकी किस्त भी बैंक प्रबंधक ने उनके बैंक खाते से समय पर बीमे की राशी काटी थी लेकिन अपने कुछ चहेतों किसानों को तो बैंक प्रबंधक ने कपास की फसल का मुआवजा दे दिया लेकिन उन्हें मुआवजे के लिए अंधेरे में रखा। अब उनके फसल बीमे की काटी गई राशी गुपचुप तरीके से उनके खाते में डाल दी गई है। किसान रामचंद्र, अशोक कुमार आदि ने उनके साथ बैंक प्रबंधकों का किया गया धोखा बताया।

पीड़ित किसानों ने दोनों बैंक प्रबंधकों दोंगड़ा अहीर व मुंडियाखेड़ा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए इनसे किसानों को फसल बीमा मुआवजा दिलाने की माग डीसी के नाम शिकायत देकर की है।

error: Content is protected !!