बीटीएम बस्ती बनती जा रही है हॉट स्पॉट, सडक़ पर बढ रही है भीड़, युवा जम कर तोड़ रहे हैं नियम, प्रशासन अभी खामोश है

भिवानी/मुकेश वत्स।  भिवानी जिले में आज मंगलवार को सुबह लोग उठे भी नहीं थे कि सोशल मीडिया पर 19 कोरोना संक्रमित नए केस आने की सूचनाएं आने लगी। लेकिन सूत्र बताते हैं कि यें केस कल देर शाम के थे, जिनको स्वास्थ्य विभाग ने अधिक केस होने के कारण जारी नहीं किया था। आज बताए गए 19 केसों में से 9 केस जीटीबीएल मिल क्षेत्र से हैं।

अब कहा जा सकता है कि जीटीबीएल मिल की कालोनी और बीटीएम बस्ती कोरोना का हब बन चुकी है। इस क्षेत्र में लोग अपने पर नियंत्रण नहीं कर रहे हैं। लोग किसी ने किसी बहाने अपने घरों से बाहर आकर घूमते हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना शहर में भी फैल जायेगा और फिर शहर के हालात काबू से बाहर होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन जिला प्रशासन अभी भी कड़ाई नहीं बरत रहा है। शहर का युवा सडक़ों पर बिना मास्क के और सभी नियमों को तोड़ कर सडक़ों पर घ्रूम रहा है। सडक़ों पर भीड़ रहती है और अधिकांश लोग और दुकानदार मास्क नहीं लगाते और न ही उचित दूरी रखते हैं।

सभ्य समाज हरियाणा के प्रधान धर्मेंद्र जांगिड़ा कहते हैं कि अगी प्रशासन ने बीटीएम बस्ती और सडक़ की भीड़ को काबू नहीं किया तो भिवानी शहर के हालात बदतर हो सकते हैं। उन्होने कहा है कि प्रशासन बीटीएम बस्ती में पूरा बिजली-पानी, दवा और खाने का सामन उपलब्ध करवाएं ताकि वंहा के लोग घरों से बाहर न आएं। उन्होने इस बस्ती में सिनेटाइजर करवाने की भी मांग की। दूसरी ओर इस हॉट स्पॉट से फोटो जर्नलिस्ट राजू डुडेजा ने दो हैंडपम्प हटवाने का काम किया, जिन पर से कोरोना संक्रमित लोग दो दिनों तक पानी लेकर जाते रहे थे।

दूसरी ओर सिविल सर्जन डाक्टर जीतेन्द्र कादयान ने बताया कि 19 कोरोना पॉजिटिव के केसों मेेंं एक सेवा नगर से, चार हालु बाजार से, एक दिनोद रोड से, एक गांव चांग से, एक गांव खरक कलां से, आठ बीटीएम लाईन से, एक लेबर कालोनी से, एक गांव कलिंगा तथा एक गांव मिरान से है। अब तक जिले में कुल 314 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 87 ठीक हो चुके हंै। अब जिले में कोरोना के 224 एक्टिव केस हैं। आज मगंलवार को जिले से 200 सैम्पल लिए जा चुके हंै। सोमवार तक भेजे गए सैम्पल में से 25 सैम्पल की रिपोर्ट अभी बाकी है।

error: Content is protected !!