अशोक कुमार कौशिक नारनौल । सिंघाना रोड स्थित सुभाष पार्क में रोटरी क्लब नारनौल द्वारा संचालित नवनिर्मित आरओ युक्त वाटर हट का शुभारंभ सोमवार को किया गया। स्वर्गीय नंदकिशोर चौधरी व स्वर्गीय नर्मदा देवी चौधरी के पुत्र स्वर्गीय राजकुमार जैन की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी ग्यारसी देवी एवं उनके पुत्र आशु जैन व अंकुर जैन ने इस वाटर हट का निर्माण करवाया है। जिसका संचालन रोटरी क्लब द्वारा किया जाएगा। सोमवार को मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव की उपस्थिति तथा नगर परिषद अध्यक्षा भारती सैनी की अध्यक्षता में ग्यारसी देवी, आशु जैन व अंकुर जैन ने प्याऊ का अनावरण किया। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि रोटरी क्लब शहर में विभिन्न सामाजिक कार्यों में हमेशा ही अग्रसर रहता है। जैन परिवार के सहयोग से क्लब ने सुभाष पार्क में इस वाटर हट का निर्माण करवाया है, जिससे पार्क में घूमने के लिए प्रतिदिन आने वाले सैंकड़ों लोगों एवं खेलने वाले सैंकड़ों बच्चों तथा अनेक राहगीरों को अब पार्क में पीने का निर्मल जल मिल सकेगा। पीने के पानी की इस जगह अत्यंत आवश्यकता थी। वही भारती सैनी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा बनवाई गई इस प्याऊ से पार्क में आने वाले हजारो लोगों को लाभ मिलेगा। रोटरी क्लब के इस नवनिर्माण के इंचार्ज व प्रेरणा स्तोत्र पूर्व प्रधान संजय गर्ग ने बताया कि पार्क में प्रतिदिन आने वाले युवाओं एवं बुजुर्गों को यहां पीने के पानी की भारी समस्या थी, उन्हें पानी के लिए इधर उधर परेशान होना पड़ता था। इतने लोगों की सामाजिक समस्या को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब की प्रेरणा से आशु जैन व अंकुर जैन ने क्लब को यह वाटर हट बनवाने का आश्वासन देकर आज इसका अनावरण कर सभी की समस्या को दूर किया है। इसके लिए समस्त क्लब इनका हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इस अवसर पर समाजसेवी संजय सैनी, पार्षद सुरेन्द्र लेफ्टी, रमेश कुमार, प्रवीण संघी, एडवोकेट राजकुमार यादव, हितेश वर्मा, गोपाल मित्तल, नरेश गोगिया, संदीप शुक्ला, पारस चौधरी, नितिन संघी, सत्यनारायण गुप्ता, दीपक वर्मा, सुदर्शन बंसल आदि उपस्थित रहे। Post navigation बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को धीरे से दिया जोर का झटका जिला महेंद्रगढ में करोना से पहली बुर्जुग की मौत